Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

एलियन हंटर्स का दावा, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के पास फिर दिखी उड़नतश्तरी

Published

on

Loading

आप भले ही न मानें लेकिन इस दुनिया में ढेरों ऐसे लोग हैं जो मानते हैं कि एलियंस होते हैं और ये हमसे कहीं ज्यादा उन्नत तकनीक रखते हैं। अभी हाल ही में एक एलियन हंटर ने अंतरिक्ष में धरती के चक्कर लगा रहे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) की 14 अप्रैल की एक विडियो क्लिप अपलोड की है जिसके पास एक गोला जैसा दिखाई दे रहा है जिसमें कई लाइटें चमक रही हैं। kingwilly200 नाम के इस यूट्यूब यूजर का दावा है कि यह चीज एलियन स्पेस शिप है।

kingwilly200 को यह विडियो क्लिप अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा से मिली हैं। नासा हर रोज आधे घंटे की एक लाइव विडियो फीड रिलीज करती है। इस विडियो क्लिप के उस हिस्से को kingwilly200 ने जूम करके अपलोड किया है जिसमें कथित एलियन स्पेसशिप दिखाई दे रहा है। इसे आप विडियो में 56 सेकंड बाद देख सकते हैं। इसके बारे में उसने लिखा है, यह एक स्पेस क्राफ्ट जैसा लग रहा है जो आईएसएस के पीछे तेजी से निकल रहा है। जरूर नासा के लोग कॉफी ब्रेक पर होंगे और उन्होंने इसे देख नहीं पाया।

असल में इससे पहले भी कई बार नासा के लाइव फीड में ऐसी चीज दिखी हैं जिन्हें एलियन हंटर ने एलियन स्पेस शिप बताया, लेकिन ठीक उसी समय नासा यह कहकर लाइव फीड बंद कर देती है कि तकनीकी समस्या आ गई है।
इसी क्लिप के बारे में एक दूसरे एलियन हंटर का कहना है, ‘इसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे! पहले तो इसमें केवल एक चमकता गोला दिखाई देता है बाद में 4 से 6 गोले चमकते दिखाई देते हैं। इसका यह मतलब है कि ये छह उड़नतश्तरियां नहीं बल्कि एक ही बड़ी उड़नतश्तरी है।‘

एलियंस की खोज करने वाले एलियन हंटर अक्सर नासा पर आरोप लगाते हैं कि नासा जानबूझकर आईएसएस पर हाई रिजोल्यूशन वाले कैमरे नहीं लगाती ताकि अक्सर दिखने वाले एलियंस को तकनीकी गड़बड़ी या अंतरिक्ष में उड़ता हुआ कचरा वगैरह कहकर टाला जा सके। इन लोगों का यह भी कहना है कि अक्सर एलियंस आईएसएस में आते रहते हैं और वहां तैनात एस्ट्रोनॉट से संपर्क भी करते हैं। नासा को इसकी जानकारी है लेकिन वह बाकी दुनिया से ये बातें छिपाए रहती है।

नेशनल

जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए मिली अंतरिम जमानत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। 2 जून को केजरीवाल को सरेंडर करना होगा। केजरीवाल आज ही तिहाड़ से बाहर आएंगे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केजरीवाल पर चुनाव प्रचार को लेकर कोई पाबंदी नहीं है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ये आदेश पारित किया है। केजरीवाल को जमानत लोकसभा चुनाव के चलते दी गई है। हालांकि कोर्ट में ईडी ने इसका विरोध किया और कहा कि ये संवैधानिक अधिकार नहीं है।

अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से 5 जून तक की जमानत की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने कहा- “हमें कोई समान लाइन नहीं खींचनी चाहिए। केजरीवाल को मार्च में गिरफ़्तार किया गया था और गिरफ़्तारी पहले या बाद में भी हो सकती थी। अब 21 दिन इधर-उधर से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2 जून को अरविंद केजरीवाल सरेंडर करेंगे।”

बीते गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने केजरीवाल की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था। ईडी ने हलफनामे में कहा था कि चुनाव प्रचार करना कोई मौलिक अधिकार नहीं है। वहीं, दूसरी ओर ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल की लीगल टीम ने कड़ी आपत्ति जताई थी। हालांकि, ईडी की सभी दलीलों को दरकिनार करते हुए अदालत ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है।

 

Continue Reading

Trending