Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

HAPPY BIRTHDAY KAPIL SHARMA: जानिए कांटों भरी राहों पर दर्द छुपा कर लोगो को हंसाने की कहानी

Published

on

KAPIL SHARMA

Loading

नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता। अपनी कॉमेडी से देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर कपिल आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने ह्यूमर और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसाने वाले कपिल आज के दिन कॉमेडी के बेताज बादशाह है। कपिल आज जिस मुकाम पर है यह उन्हे रातों-रात हासिल नहीं हुआ। इसके लिए कपिल को काफी मेहनत करनी पड़ी तब जाकर वह कामयाबी के इस बुलंदी तक पहुंचे हैं।

KAPIL SHARMA

 

बात 11 साल पहले की है, अमृतसर का रहना वाला 26 साल का एक आम इंसान मायानगरी में आया था। साथ कुछ था तो बस टैलेंट और कभी हार न मानने का जज्बा। टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में हिस्सा लेने के लिए कपिल ने भी ऑडिशन दिया लेकिन वह रिजेक्ट हो गए। हालांकि, कपिल ने हार नहीं मानी और दोबारा ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गए।

इस शो में इंस्पेक्टर शमशेर सिंह का किरदार लोगों को खूब पसंद और 2007 में वह ‘ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज’ के विनर बने। इसके बाद तो कपिल ने रेकॉर्ड ही बना दिया। उन्होने लगातार 6 बार सोनी टीवी के शो ‘कॉमेडी सर्कस’ के को जीता। जिसके बाद कपिल की जिंदगी बदल गई।

धीरे-धीरे कपिल की बढ़ती पॉपुलेरिटी ने लोगों को उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उत्सुक किया और उसके बाद यूट्यूब पर कपिल की कुछ पुराने कॉमेडी शो की वीडियोज मिली। कपिल, मुंबई आने से पहले पंजाबी टीवी चैनल एमएच वन पर एक प्रोग्राम में स्टेंडअप कॉमेडी किया करते थे। कपिल की यह वीडियोज भी काफी वायरल होने लगीं थी। उस वक्त कपिल ज्यादा एक्सपीरियंस्ड नहीं थे लेकिन अपने काम में आगे बढ़ते हुए उनका एक्सपीरियंस भी बड़ा और उनकी कॉमेडी ने हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता।

KAPIL SHARMA

कपिल की संघर्ष की कहानी वाकई लोगो के लिए प्रेरणा देने का काम करती है। ‘कॉमेडी सर्कस’ जीतने के बाद कपिल के पास कामों की लाइन लग गई। उन्होंने न सिर्फ कॉमेडी की बल्कि कई शोज में बतौर एकंर सफल एंकरिंग की। उन्होंने मनीष पॉल के साथ ‘झलक दिखला जा’ होस्ट किया था और इसमें भी उनकी कॉमेडी ने सबको उनका फैन बना दिया। हालांकि, कपिल की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट उस वक्त आया जब उन्होंने अपना खुद का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ शुरू किया था।

यह शो कपिल शर्मा के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। उनका यह शो पूरे परिवार को डिनर टेबल पर एक साथ लेकर आया और इस फैमिली शो से कपिल ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली। इस शो में कपिल का नया अवतार लोगों के सामने आया। लोगों को पता चला कि वह सिर्फ एक अच्छे कॉमेडियन ही नहीं बल्कि टॉक शो होस्ट भी हैं।

KAPIL SHARMA

शो पर अक्सर सेलेब्स के साथ उनकी अच्छी ट्विनिंग नजर आई और उनके इस शो ने उन्हें काफी फेमस कर दिया लेकिन कलर्स के हेड के साथ लड़ाई होने के बाद उनके इस शो को ऑफ एयर कर दिया गया। हालांकि, उन्हें सोनी टीवी ने एक और मौका दिया और वह अपना नया शो ‘द कपिल शर्मा शो’ लेकर आए। इस शो को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया लेकिन इसी बीच लोगों के बीच कपिल की छवि थोड़ी खराब हुई जब उन्होंने सेलेब्स के साथ शूटिंग कैंसिल करना शुरु कर दिया।

वहीं जब उनकी टीम के सदस्य चंदन प्रभाकर, सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा से लड़ाई हुई तो उनके फैन्स और भी निराश हो गए और उनकी खराब तबियत के चलते उनका शो ऑफ एयर कर दिया गया. हालांकि, कपिल एक बार फिर अपने नए शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ लौटे हैं लेकिन इस शो के पहले एपिसोड पर कपिल को काफी नेगेटिव रिव्यू मिले। जिसके बाद भी कपिल के फैन्स उनके साथ हैं। आज कपिल के बर्थडे पर हमारी तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।

मशहूर कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर करने जा रहे हैं सबसे बड़ा खुलासा, बताएंगे पूरी कहानी

 

मनोरंजन

हाईकोर्ट पहुंचे जैकी श्रॉफ, बिना इजाजत ‘भ‍िडू’ बोला तो देना होगा 2 करोड़ जुर्माना

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्‍टर जैकी श्रॉफ को आपने अक्सर ‘भ‍िडू’ शब्द का प्रयोग करते सुना होगा। कई बार उनसे मुलाकात के दौरान उनके फैंस भी इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब अगर आपने आगे से ऐसा किया तो आपको 2 करोड़ रु का जुर्माना देना पड़ सकता है। एक्‍टर ने ‘व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा’ के तहत ‘भ‍िडू’ शब्‍द के इस्‍तेमाल पर दिल्‍ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कई संस्‍थानों के ख‍िलाफ केस किया है।

यह मामला उन संगठनों के खिलाफ दायर किया गया है जो जैकी श्रॉफ का इस्तेमाल उनकी अनुमति के बिना व्यावसायिक लाभ के लिए कर रहे हैं। उम्मीद है कि कोर्ट इस मामले में जल्द ही अपना फैसला सुनाएगा ताकि अभिनेता के प्रचार अधिकारों की रक्षा की जा सके। मामले को कल 14 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

यह पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड अभिनेता ने गोपनीयता और प्रचार अधिकार के लिए अदालत से मदद मांगी है। इससे पहले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लोगों को अभिनेता की नकल करने और उनकी सहमति के बिना उनकी आवाज का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

दूसरी ओर पिछले साल अनिल कपूर ने भी अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। इसके अलावा, इस साल जनवरी में अनिल कपूर ने केस जीत लिया। इसमें उन्होंने ‘झकास’ शब्द वाला तकिया कलाम, अपने नाम, आवाज, बोलने के तरीके, छवि, समानता और हावभाव की सुरक्षा की मांग की थी। उनका कहना था कि इसका प्रयोग न किया जाए।

Continue Reading

Trending