Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कश्मीर में एनकाउंटर, लश्कर के टॉप कमांडर सहित 8 आतंकी ढेर, एक आतंकी पकड़ा गया जिंदा

Published

on

कश्मीर

Loading

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहे मुठभेड़ में अब तक 8 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। अनंतनाग और शोपियां में हुए इस आतंकी हमले में 4 जवान भी घायल हुए हैं। सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है।

शोपियां में आतंकियों ने दो अलग-अलग जगहों पर हमले किए जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 7 आतंकियों को मार गिराया।  जबकि इस एनकाउंटर में सेना के दो जवान भी घायल हो गए हैं।

मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में से 5 के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें से एक आतंकी शोपियां का ही रहने वाला है जिसकी पहचान यासिर के रूप में हुई है। उसके पास से राइफल भी बरामद की गई है। अभी भी इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है। जिनके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इस एनकाउंटर में लश्कर-ए तैयबा का एक टॉप कमांडर भी मारा गया है। जीनत-उल इस्लाम नाम का आतंकी पिछले कुछ समय से कश्मीर में आतंक का बड़ा चेहरा बन गया था। जीनत शोपियां के जानीपुरा का रहने वाला था। वह नवंबर 2015 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। पिछले दो सालों में 10 मोस्ट वॉन्टेड आंतकियों की लिस्ट में उसका नाम शामिल था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच झड़प की भी खबर है। बताया जा रहा है कि इस दौरान 15 स्थानीय नागरिक भी घायल हुए हैं।

अनंतनाग में भी मुठभेड़

जम्मू पुलिस के मुताबिक, खुफिया जानकारी मिलने के बाद अनंतनाग पुलिस थाना क्षेत्र के डायलगाम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया और उनसे आत्मसमर्पण के लिए कहा गया। इसी बीच एक आतंकी के परिवार ने आत्मसमर्पण करवाने की कोशिश की जिसके बाद आतंकी ने खुद को सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया।

वहीं, दूसरा आतंकी सरेंडर करने पर राजी नहीं हुआ और लगातार फायरिंग करता रहा। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने उस आतंकी को ढेर कर दिया।

अनंतनाग मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान रऊफ खांडे के रुप में की गयी है, जो कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था। रऊफ का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया है।

शोपियां में अब तक 8 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है, जबकि एक आतंकी को अनंतनाग में मार गिराया गया। साथ ही एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया है।

एनकाउंटर के बाद साउथ कश्मीर में रेल सेवा बंद कर दी गई है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से बानिहाल के बीच आज रेल बंद रहेगी। जबकि श्रीनगर से बारामूला के बीच निर्धारित समय के तहत ही रेल चलेगी।

 

नेशनल

15 दिन की पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, समर्थकों ने किया स्वागत

Published

on

Loading

पटना। पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार को पटना की बेऊर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों की पैरोल मिली है। वह सुबह लगभग 4:00 बजे जेल से बाहर निकले।आनंद सिंह के जेल से बाहर निकलने की सूचना के साथ ही उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है। अनंत सिंह लगभग 5 वर्षों से जेल में बंद है। अनंत सिंह पर एके 47 रखने का आरोप है, जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। तब से मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में सजायाफ्ता बंदी के रूप में सजा काट रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक़ आपसी पारिवारिक बंटवारे को लेकर अनंत सिंह ने न्यायालय में कोर्ट से पैरोल पर इसके लिए आदेश मांगा था। पेरोल पर आदेश मिलने के बाद आनंद सिंह को लेकर गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया था। रविवार की अहले सुबह जब अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर बेउर जेल से बाहर निकाला जा रहा था, उस समय जेल के बाहरी एवं भीतरी सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त कर दिया गया था।

अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में राजद के विधायक हैं। बिहार में वर्तमान में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। चौथे चरण 13 में को बिहार के मुंगेर में लोकसभा के चुनाव का मतदान होना है। इसे लेकर भी अनंत सिंह के जेल से बाहर आने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Continue Reading

Trending