Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स : जोकोविक, बर्डिक जीते

Published

on

Loading

लंदन| एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के ग्रुप मैच में तीसरे वरीय स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को सीधे सेटों में हराने के बाद शीर्ष वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविक साल के सबसे शीर्ष खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित करने से बस एक जीत दूर हैं। समाचार एजेंसी के अनुसार जोकोविक ने वावरिंका को बुधवार को 6-3, 6-0 से हराया।

जोकोविक ने जीत के बाद कहा, “मैंने ऐसी जीत की उम्मीद नहीं की थी। बेशक, वावरिंका आज लय में नहीं थे और अच्छा नहीं खेल पा रहे थे।”181927983ME00089_Barclays_A

जोकोविक ने पहले सेट में 0-2 से पिछ़डने के बाद अगले 23 अंक में से 20 जीतने में कामयाब रहे और 5-2 की बढ़त हासिल कर ली। जोकोविक ने हालांकि वावरिंका से पांच कम 14 अनफोस्र्ड एरर भी किए लेकिन पहले सेट में उनकी सर्विस शानदार रही।

जोकोविक अब सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने के इरादे से आखिरी ग्रुप मैच में चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिक से भिड़ेंगे।

दूसरी ओर अपना पहला मैच वावरिंका से हारने के बाद छठे वरीय बर्डिक ने भी बुधवार को अमेरिकी ओपन चैम्पियन मारिन सिलिक को 75 मिनट में 6-3, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी है।

Eventhough infinitives are easy to identify with the word to in front the sites of them, it can be tricky trying to distiguish a prepositional phrase beginning with to from an infinitive beginning with to

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending