Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सिल्वेस्टर स्टेलॉन की कैंसर से मौत, कुछ ही घंटों में फिर हुए जिंदा

Published

on

Loading

वाशिंगटन। लोकप्रिय हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलॉन की सोमवार को कैंसर से मौत हो गई लेकिन कुछ ही घंटों बाद वह फिर से जिंदा हो गए। दरअसल यह सारा खेल सोशल मीडिया पर हुआ।

सोमवार को सोशल मीडिया पर सिल्वेस्टर स्टेलॉन की मौत की खबर वायरल हो गई। उन्हें कैंसर से पीडि़त बताया गया और एक तस्वीर भी दिखाई पड़ी, जिसमें वह बीमार दिख रहे हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं।

बता दें कि सिल्वेस्टर हॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर्स में से एक हैं और वह ‘रैंबो’ और ‘रॉकी’ सीरीज की फिल्मों में काम कर चुके हैं।

मौत की झूठी खबर फैलने पर सिल्वेस्टर (71) ने ट्वीट कर इसका खंडन किया और कहा कि कृपया इस मूर्खता को नजरअंदाज करें। मैं जिंदा, अच्छा, खुश और स्वस्थ हूं। सिल्वेस्टर ने बताया कि जिस तस्वीर में दिखाया गया है कि वह बीमार हैं और उनके सिर पर बाल नहीं है, वह उनकी फिल्मों में से किसी एक फिल्म का दृश्य हो सकता है।

उनके भाई फ्रैंक (67) ने भी ऐसी खबरें फैलाने वालों को ‘मानसिक रूप से विक्षिप्त’ करार दिया। फ्रैंक ने कहा कि क्रूर, बीमार, मानसिकता वाले लोगों ने ये किस तरह का पोस्ट किया है? इस तरह के लोग मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और ऐसे लोगों की समाज में कोई जगह नहीं है।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तानी सेना में अल्पसंख्यक समुदाय की महिला बनी वन स्टार जनरल, पीएम शाहबाज ने दी बधाई

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना में एक ईसाई महिला को ब्रिगेडियर के पद पर प्रमोट किया गया है। वह अल्पसंख्यक समुदाय से वन स्टार जनरल रैंक तक पहुंचने वाली पहली महिला बन गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सेना चिकित्सा कोर में सेवारत हेलेन मैरी रॉबर्ट्स उन अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें चयन बोर्ड ने ब्रिगेडियर और पूर्ण कर्नल के रूप में पदोन्नत किया।

द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलेन की कामयाबी इस लिहाज से भी अहम है क्योंकि बीते साल रावलपिंडी के क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस समारोह के दौरान पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर पहुंचे थे। इस दौरान मुनीर ने पाकिस्तान के विकास में ईसाई समुदाय की भूमिका की सराहना की। मुनीर ने ईसाई समुदाय के लिए गहरा सम्मान व्यक्त करते हुए अंतर-धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित किया था।

हेलेन रॉबर्ट्स को आर्मी मेडिकल कोर में ब्रिगेडियर के पद पर पदोन्नति के लिए पाकिस्तान के प्रधान मंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ ने बधाई दी है। शरीफ ने कहा, ‘पाकिस्तानी ईसाई समुदाय की सदस्य ब्रिगेडियर रॉबर्ट्स ने यह प्रतिष्ठित रैंक हासिल करने वाली अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि से पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया है। पूरे देश को ब्रिगेडियर रॉबर्ट्स और उनके जैसी अल्पसंख्यक समुदाय की हजारों मेहनती महिलाओं पर गर्व है, जो विशिष्टता के साथ देश की सेवा कर रही हैं।’

पाकिस्तान के दूसरे भी कई नेताओं ने ब्रिगेडियर रॉबर्ट्स की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए की है। सोशल यूजर्स ने कहा कि हेलेन की सफलता दिखाती है कि पाकिस्तानी महिलाएं किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर सकती हैं और किसी से पीछे नहीं हैं।

 

Continue Reading

Trending