Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा को लगी पैसों की लत, 1 मिनट में की करोड़ों की डिमांड

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बॉलीवुड की पिग्गी चाँप्स कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने जबसे हॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा तब से उनके नखरे सातवें आसमान से नीचे आने का नाम ही नहीं लेते।Related imageजी हां। दरअसल, सिने अवॉर्ड में प्रियंका हिस्सा लेने इंडिया आ रही हैं. इस अवॉर्ड के लिए प्रियंका की फीस इतनी चौंकाने वाली है कि सुनकर हर कोई शॉक्ड है। उन्होंने एक मिनट के लिए 1 करोड़ रुपए मांग की है।

Image result for priyanka chopdaवह अवॉर्ड शो में 5 मिनट के परफॉर्मेंस के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए फीस लेंगी।Image result for priyanka chopdaखबर के मुताबिक, जी सिने अवार्ड में वह 19 दिसंबर को हिस्सा लेने आएंगी, इसका टीवी पर प्रसारण नए साल के मौके पर अगले महीने दिखाया जाएगा।Image result for priyanka chopdaशूटिंग में है व्यस्त-

बता दें कि प्रियंका इन दिनों हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं।

Image result for priyanka chopdaउनकी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘Isn’t It Romantic’ और ‘A Kid Like Jake’ आने वाली है। हाल ही में प्रियंका को सामाजिक कार्यो में योगदान के लिए मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

 

Image result for priyanka chopda

Continue Reading

प्रादेशिक

महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लाया गया मुंबई

Published

on

Loading

मुंबई। महादेव बेटिंग ऐप मामले में मुंबई पुलिस के एसआईटी ने एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार किया है। साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और बेटिंग को प्रमोट करने का आरोप है जिसके तहत उन पर कार्रवाई की गई है। एसआईटी ने साहिल को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उन्हें मुंबई लाया गया है।

कुछ दिनों पहले एसआईटी (SIT) ने उनसे पूछताछ की थी। साहिल ने ‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया है। इसके बाद वो एक फिटनेस एक्सपर्ट बन गए।

बता दें कि एक्टर ने जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। अभिनेता लोटस बुक 24/7 नामक एक सट्टेबाजी एप वेबसाइट में भागीदार हैं। यह महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है।

बता दें कि इस सट्टेबाजी एप के जरिए लोगों को 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई है। माटुंगा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, जुआ अधिनियम, आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं को लागू करते हुए शिकायत दर्ज की है और आगे की जांच चल रही है।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) के तहत दर्ज एफआईआर में अभिनेता साहिल खान और डाबर कंपनी के गौरव बर्मन और मोहित बर्मन और अन्य के नाम शामिल किए हैं।

Continue Reading

Trending