Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

तंगी से गुजर रही फिल्म ‘देवदास’ की ये मशहूर एक्ट्रेस, मां को डिस्चार्ज कराने तक का पैसा नहीं

Published

on

Loading

मुंबई। अगर आप ने देवदास देखी है तो आपको पारो की फ्रेंड का किरदार निभाने वाली मनोरमा जरुर याद होगी लेकिन अगर आपको वो भी नहीं याद तो सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की पायल का ध्यान तो आज भी कहीं न कहीं आपके जेहन में होगा।

तंगी से गुजर रही 'महाभारत' की कुंती, वेंटिलेटर पर है मां पर इलाज के लिए नहीं पैसेजी हां। दरअसल, हम बात कर रहे है छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक काम करने वाली मशहूर टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य की। टीवी शो ‘कहानी हमारे महाभारत की'(2008) में कुंती का रोल करने वालीं जया भट्टाचार्य इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं।

तंगी से गुजर रही 'महाभारत' की कुंती, वेंटिलेटर पर है मां पर इलाज के लिए नहीं पैसेउन्हें अभी मां के इलाज के लिए 10 लाख रु. की फाइनेंशियल मदद की जरूरत है। इसी राशि के लिए उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मां मुंबई के एक हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर हैं।

तंगी से गुजर रही 'महाभारत' की कुंती, वेंटिलेटर पर है मां पर इलाज के लिए नहीं पैसेबता दें, जया पिछले 17 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें फिलहाल काम नहीं मिल रहा है।हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, जया ने से खास बातचीत कर अपनी परेशानियां शेयर कीं।

तंगी से गुजर रही 'महाभारत' की कुंती, वेंटिलेटर पर है मां पर इलाज के लिए नहीं पैसेहाल ही में उन्होंने अपने प्रोड्यूसर और क्लोज फ्रेंड्स के बातचीत कर आर्थिक मदद मांगी है। इसी सिलसिले में उन्हें कुछ शोज में छोटे-मोटे रोल भी मिल गए हैं। जया ने बताया, हां मैं इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हूं। ये खबर सच है।

तंगी से गुजर रही 'महाभारत' की कुंती, वेंटिलेटर पर है मां पर इलाज के लिए नहीं पैसेईमानदारी से  बताऊं तो मेरे ऊपर फिलहाल 10 लाख रु. का बर्डन है। इन पैसों की मुझे जल्द से जल्द जरूरत है। मेरे फाइनेंशियल कंडीशन अभी काफी डाउन है। इसे बैलेंस करने के लिए मैं काम की भी तलाश कर रही हूं।

तंगी से गुजर रही 'महाभारत' की कुंती, वेंटिलेटर पर है मां पर इलाज के लिए नहीं पैसेअसम की रहने वाली जया को आखिरी बार टीवी शो ‘थपकी प्यार की’ में देखा गया था। वे अबतक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसम से’, ‘पलछिन’, ‘केसर’, ‘हातिम’ और ‘कोशिश एक आशा’ जैसे 30 से भी ज्यादा शोज में काम कर चुकी हैं।

तंगी से गुजर रही 'महाभारत' की कुंती, वेंटिलेटर पर है मां पर इलाज के लिए नहीं पैसे

इसके अलावा वे ‘सिर्फ तुम’, ‘फिजा’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘देवदास’, ‘लज्जा’,’ हो सकता है’, ‘जिज्ञासा’, ‘एक विवाह ऐसा भी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आई हैं

प्रादेशिक

13 साल बाद एक्ट्रेस को मिला इंसाफ, कोर्ट ने हत्यारे बाप को सुनाई फांसी की सजा

Published

on

Loading

मुंबई। एक्ट्रेस लैला खान और उसके पूरे परिवार के हत्यारे सौतेले पिता को मुंबई की सेशन कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में परवेज टाक को लैला, उनकी मां और चार भाई-बहन की हत्या और सबूतों को नष्ट करने का दोषी ठहराया था। यह मामला 13 वर्ष पुराना है। सौतेले प‍िता ने लैला, उसकी मां व चार भाई-बहनों की हत्या की थी, इसके बाद शवों को फार्म हाउस में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था।

बता दें कि बीते सप्ताह सरकारी वकील पंकज चव्हाण ने दोषी परवेज टाक के लिए मौत की सजा की मांग की थी। उनका कहना था कि इस हत्या को पूरी तरह से प्लान करके किया गया था, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया और शवों को ठिकाने लगा दिया गया।

लैला खान हत्याकांड में मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान आरोपी के वकील वहाब खान ने दलील पेश की, जिसमें उन्होंने कम से कम आजीवन कारावास की सजा की मांग की। वकील ने कहा कि कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं है और शव उनके कहने पर बरामद किए गए थे। इतना ही नहीं बल्कि दोषी के वकील ने जेल में टाक के अच्छे व्यवहार की ओर इशारा करते हुए कहा कि उसमें सुधार हुआ है और इसलिए उन्होंने इसे भी सजा को कम करने का आधार बताया है। हालांकि कोर्ट ने उनकी एक न सुनी और परवेज टाक को फांसी की सजा सुना दी।

बता दें कि परवेज टाक, लैला का सौतेला पिता है। परवेज ने लैला की मां संग तीसरी शादी की थे। साल 2011 में फरवरी में लैला खान, उनकी मां और चार भाई-बहनों की महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी स्थित उनके बंगले में हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा गया कि संपत्तियों पर बहस के बाद परवेज ने इस घटना को अंजाम दिया था।

Continue Reading

Trending