Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

फिल्मी स्टाइल में बैंक में खोदी सुरंग, लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी

Published

on

Loading

नवी मुंबई में फिल्मी स्टाइल में बैंक लूटने का मामला सामने आया है। यहां जुईनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरों ने सुरंग खोदकर करोड़ों रुपए और लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। सोमवार को जब कर्मचारी बैंक खोलने पहुंचे तो हैरान रहे गए।

चोरों ने बैंक के बगल में मौजूद जनरल स्टोर में सुरंग बनाकर बैंक में एंट्री मारी और 30 लॉकर्स को तोडक़र गहने और कीमती सामान चुरा लिया। एसीपी किरण पाटिल ने बताया कि बैंक के बराबर में एक दुकान है जिसे चार महीने पहले किराए पर दिया गया था।

चोरों ने दुकान से करीब 30 फीट लंबी सुरंग खोदी और बैंक में दाखिल हुए और वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से दुकान में रहने वाले लोग फरार हैं। चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले इलाके और बैंक के बारे में पूरी जानकारी जुटा ली थी। हालांकि, वे कैश रिजर्व को नहीं खोल सके। लूटे गए माल की छानबीन की जा रही है, जिसका मूल्य करोड़ों रुपये में हो सकता है। चोरी का पता लगने के बाद बैंक प्रभावित ग्राहकों की पुष्टि करने में जुटा है।

बताया जा रहा है कि दुकान शरद कोठावले की है। उन्होंने गेना प्रसाद नाम के शख्स को इसे किराए पर दिया था। जांच में पता लगा कि दुकान में पिछले पांच माह से चोर खुदाई कर रहे थे। सुरंग धंसे नहीं इसके लिए चोरों ने बल्लियां और प्लाई लगाईं थी।

नेशनल

संजय सिंह ने एग्जिट पोल को बताया बेबुनियाद, बंद कराने की उठाई मांग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एग्जिट पोल्स की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एग्जिट पोल्स को बंद कराने की मांग भी की है। उनका कहना है कि ये एग्जिट पोल बेबुनियाद होते हैं। इसके लिए उन्होंने कई तर्क भी दिए। उन्होंने कहा कि जहां जितनी सीटें नहीं, उतनी सीटों पर चुनाव लड़वा रहे। कहीं भाजपा को दे रहे कुल वोट से ज्यादा शेयर तो कहीं उस पार्टी को चुनाव लड़वा दिया, जिसने उम्मीदवार ही नहीं उतारे।

उन्होंने कहा कि झारखंड में सीपीआईएम चुनाव ही नही लड़ रही है और उसे 2 से 3 सीट दे रहे हैं। तमिलनाडु में कांग्रेस खुद 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एक्जिट पोल कांग्रेस को 13 सीट जीता रहे हैं। तमिलनाडु को बीजेपी को 34% वोट शेयर मिला है। बीजेपी खुद इस पर विश्वास नहीं कर रही। उत्तराखंड में कुल सीट 5 हैं, लेकिन बीजेपी 6 सीटों पर जीत रही है। हिमाचल में मतगणना होगी 4 सीट पर और आएंगी 6 सीट।

संजय सिंह ने कहा “राजस्थान 25 सीट पर नतीजे आएंगे और 33 सीटें मिल जाएंगी। यूपी में एनडीए की सीटें बढ़ गईं, इंडिया गठबंधन की घट गईं। केरल में 27 % वोट शेयर बीजेपी सुन कर बेहोश हो गई। ये कौन सा एक्जिट पोल है। एक्जिट पोल के इतिहास पर भी सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि 2004 में एक्जिट पोल ने बीजेपी को जिता दिया था। बंगाल विधानसभा में बीजेपी को जिता दिया था, जबकि नतीजे इसके उलट रहे थे।

Continue Reading

Trending