Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अखिलेश यादव ने फीकी की मुलायम-शिवपाल की दिवाली

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव की दिवाली फीकी कर दी है। उन्होंने सोमवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी। एक ओर सपा की घोषित कार्यकारिणी में कई नई चेहरों को शामिल किया गया है वहीं इस टीम में पार्टी के संस्थापक और वर्तमान संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अलावा शिवपाल यादव को जगह नहीं दी गई है।

सोमवार को जारी की गई 55 सदस्यों वाली नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिवपाल को जगह नहीं दी गई है हालांकि, शिवपाल अभी तक पार्टी का हिस्सा हैं। मगर, इस लिस्ट के जरिए अखिलेश ने उन्हें घोषित रूप से किनारे कर दिया है। दूसरे चाचा रामगोपाल यादव को प्रमुख महासचिव का पद दिया है। इनके अलावा आजम खां और राजेन्द्र चौधरी को महासचिव बनाया गया है। सपा नेता रामगोपाल यादव की तरफ जारी सूची के अनुसार इसमें बसपा से सपा में आए इंद्रजीत सरोज को महासचिव बनाया गया है। किरणमय नंदा सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।

इसके अलावा नरेश अग्रवाल, रवि प्रकाश वर्मा, सुरेन्द्र नागर, बलराम यादव, विशम्भर प्रसाद निषाद, अवधेश वर्मा, इन्द्रजीत सरोज, रामलाल सुमन तथा रमाशंकर विद्यार्थी राजभर को पार्टी का महासचिव बनाया गया है। उन्होंने बताया कि संजय सेठ पार्टी के कोषाध्यक्ष होंगे जबकि जो एण्टोनी, रामपूजन पटेल, डा़ मधु गुप्ता, कमाल अख्तर, अभिषेक मिश्रा, राजेन्द्र चौधरी, रमेश प्रजापति, पी एन चौहान, अरुणा कोरी तथा जावेद आम्दी सचिव होंगे।

सपा की इस नई टीम के ऐलान के बाद मुलायम परिवार में सुलह हो जाने के दावों को करारा झटका लगा है। दरअसल कार्यकारिणी की बैठक के बाद शिवपाल यादव के अखिलेश को बधाई देने पर यह माना जाने लगा था कि यादव परिवार और एसपी के वरिष्ठ नेताओं में सुलह हो गई है लेकिन अब कार्यकारिणी गठन में मुलायम और शिवपाल को जगह न मिलने के कारण यह माना जा रहा है कि एसपी में एक बार फिर घमासान की स्थिति बन सकती है।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending