Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सिम स्मिथ ने बटोरे ग्रैमी के शीर्ष अवार्ड

Published

on

am-smith-stay-with-me-song-of-the-year

Loading

लॉस एंजेलिस| ग्रैमी अवार्ड में इस बार ब्रिटिश गायक सैम स्मिथ की धूम रही। उन्होंने सर्वाधिक लोकप्रिय ‘रिकॉर्ड ऑफ द ईयर और ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर’ समेत कुल चार ग्रैमी अवॉर्ड जीते। इस समारोह का आयोजन रविवार रात को किया गया। 57वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड में सैम ने अपने गाने ‘स्टे विद मी’ (डार्कचाइल्ड संस्करण) के लिए ‘रिकॉर्ड ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड जीता। इस श्रेणी में अन्य नामांकनों में इगी एजेलिया और चार्ली एक्ससीएक्स का ‘फेन्सी’, सिया का ‘शैंडीलियर’, टेलर स्विफ्ट का ‘शेक इट ऑफ’ और मेगन ट्रेनर का ‘ऑल अबाउट देट बास’ जैसे गानें शामिल थे।

अपनी अवार्ड स्वीकृति भाषण में सैम ने अपना दिल तोड़ने वाले व्यक्ति को अपनी जीत का श्रेय देते हुए कहा, “तुम्हारी वजह से मुझे चार ग्रैमी मिले।”

सैम ने टेलर स्विफ्ट और सिया जैसे कलाकारों को पछाड़ते हुए ‘स्टे विद मी’ (डार्कचाइल्ड संस्करण) के लिए सॉन्ग ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया।

सैम स्मिथ ने समारोह में मेरी जे.ब्लिज के साथ गायन प्रस्तुति भी दी। इस प्रस्तुति में स्टीवी वंडर, पॉल मैककार्टनी और लेडी गागा जैसी नामचीन हस्तियों ने भी भाग लिया।

सैम को ‘इन द लोन्ली आवर’ के लिए बेस्ट पॉप वोकल अल्बम का अवार्ड भी मिला। इसके साथ ही बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का अवार्ड भी उनकी ही झोली में गया।

नेशनल

लोकसभा चुनाव: कंगना रनौत ने डाला वोट, कहा- उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे अपना आशीर्वाद देंगे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सातवें और अंतिम चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं।

आज मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार व एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सरकाघाट के भांबला में मतदान किया। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वह अपना वोट डालती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह उंगली पर लगी वोटिंग इंक को दिखा रही हैं।

वोट डालने के बाद कंगना ने कहा, “मैंने अभी अपना वोट डाला है। मैं लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करना चाहती हूं।” एक्ट्रेस ने कहा कि यह किसी त्यौहार जैसा लग रहा है। कंगना ने कहा, “हमें वोट देने का अधिकार मिले, इसके लिए बहुत से लोगों को अपना खून बहाना पड़ा, इसलिए इस अधिकार का इस्तेमाल करें।”

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे अपना आशीर्वाद देंगे और हम राज्य की सभी चारों सीटें जीतेंगे।” बता दें कि कंगना रनौत मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने कांग्रेस नेता व राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह टक्कर देने के लिए खड़े हैं। वह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं, जो 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Continue Reading

Trending