Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बैंक नहीं ले रहे रेजगारी, अंतिम सांसें गिन रही यह इंडस्ट्री

Published

on

Loading

लखनऊ। लखनऊ के ब्रेड व्यवसायी सिक्कों को लेकर खासे परेशान हैं। वे पिछले कुछ वर्षों से रेजगारी यानी सिक्के बैंकों में जमा करने से मना रहे हैं, जबकि ब्रेड का अधिकतर भुगतान सिक्कों में ही होता है।

उत्तर प्रदेश ब्रेड मैन्यूफैक्च रिंग एसोसिएशन (यूपीबीएमए) के अध्यक्ष भूपेंद्र अग्रवाल ने यह बातें कही। भूपेंद्र अग्रवाल ने सोमवार को कहा, “आज हमारा उत्तर प्रदेश का ब्रेड उद्योग अत्यंत संकट की घड़ी से गुजर रहा है। विगत कुछ वर्षो में बाजार में सिक्कों का आगमन कई गुना बढ़ गया है, इसका मुख्य कारण आरबीआई द्वारा बैंकों के माध्यम से बाजार में बेतहाशा सिक्कों की आपूर्ति हो रही है। लेकिन यह सिक्के बैंकों द्वारा स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। इसके कारण छोटे उद्योगों के पास पूंजी का संकट खड़ा हो गया है।”

उन्होंने कहा कि भुगतान न कर पाने के कारण आज उद्योग बंदी के कगार पर हैं। अग्रवाल ने कहा कि उद्योगों द्वारा आरबीआई, सरकार एवं केंद्रीय सरकारों को बार-बार निवेदन किया जा रहा है कि वह इसका निराकरण करे, परंतु परिस्थितियां दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है और छोटे उद्योग बंदी के कगार पर है।

उन्होंने कहा, “हमारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार से निवेदन है कि उत्तर प्रदेश के छोटे उद्योगों को बचाने के लिए बैंकों को सिक्के जमा करने का निर्देश दें, जिससे लघु उद्योग को बचाया जा सके।”

अग्रवाल ने कहा कि अगर 10 दिन में सिक्कों की समस्या दूर नहीं हुई, तो ब्रेड फैक्ट्रियों को बंद करना पड़ेगा।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending