Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली : सीवेज संयंत्र की सफाई के दौरान 2 की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीवर की सफाई के दौरान मौत का एक और मामला सामने आया है। शनिवार को दिल्ली के एक मॉल के सीवेज संयंत्र में सफाई के दौरान दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। दोनों भाइयों को बचाने में उनके पिता और एक राहतकर्मी की भी हालत बिगड़ गई और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद ने बताया कि 50 वर्षीय यूसुफ और उसके दो बेटे 24 वर्षीय जहांगीर और 22 वर्षीय एजाज शनिवार को पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में स्थित अगरवाल फन सिटी मॉल में सीवेज संयंत्र की सफाई करने गए थे। हादसा अपराह्न करीब 1.0 बजे हुआ।

सफाई के दौरान दोनों भाइयों की मौत के बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने आईएएनएस को बताया कि मरने वाले दोनों सफाइकर्मियों ने सुरक्षा उपकरण नहीं पहन रखे थे और अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक उत्तर प्रदेश के सहिबाबाद के रहने वाले थे।

प्रसाद ने बताया, गैस का रिसाव होने के कारण दोनों सफाइकर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने गए राहतकर्मी महिपाल की भी गैस के प्रभाव में आने से हालत बिगड़ गई।

पुलिस ने बताया कि सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जहांगीर को तुरंत मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एजाज की उपचार के दौरान मौत हुई।

उन्होंने बताया कि यूसुफ और महिपाल का इलाज चल रहा है तथा घटना पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

इससे पहले बीते रविवार को दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में सीवर की सफाई करने के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी।

पिछले महीने भी दक्षिणी दिल्ली के घिटोरनी इलाके में एक मॉल के ‘हार्वेस्टिंग टैंक’ की सफाई करने उतरे चार लोगों की जहरीली गैस के चलते मौत हो गई थी।

दोनों ही मामलों में सुरक्षा उपकरणों की कमी मौत की वजह बनी।

Continue Reading

नेशनल

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा, जिसमें केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी।

दिल्ली में शराब नीति घोटाले से उपजे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया है। केजरीवाल पहले ही सुप्रीम कोर्ट में कह चुके हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हर लोकतंत्र में जरूरी हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के समय उनकी गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला है।

केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कहा कि जिस तरह से उन्हें गिरफ्तार किया गया और जिस समय लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया, जब आचार संहिता लागू हो चुकी थी। इससे साफ है कि एजेंसी बिना किसी कारण के जानबूझकर उन्हें परेशान कर रही हैं। चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से ही उनकी गिरफ्तारी हुई है।

तिहाड़ जेल जाने के बाद केजरीवाल अपने स्वास्थ्य को लेकर भी जेल प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते रहे हैं। उनका दावा है कि केंद्र सरकार के इशारे पर जेल प्रशासन उन्हें इंसुलिन नहीं दे रहा है, जबकि वह लंबे समय से शुगर के मरीज हैं।

 

Continue Reading

Trending