Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

न रुके लापता विमान की तलाश : चीन

Published

on

Loading

बीजिंग| चीन के प्रधानमंत्री ली केचियांग ने मलेशिया से मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान एमएच370 को तलाशने की कोशिशें जारी रखने की अपील की है। चीन ने यह अपील मलेशियाई सरकार द्वारा गुरुवार को एमएच370 के दुर्घटनाग्रस्त होने व विमान में सवार सभी लोगों को मृत मान लिए जाने की आधिकारिक घोषणा करने के बाद की है।

फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में केचियांग ने विमान में सवार लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई। उस विमान में चीन के 154 व फ्रांस के चार नागरिक सवार थे। केचियांग ने कहा कि यह विमान में सवार लोगों के परिवारों व हम सभी के लिए मुश्किल भरा समय है। गौरतलब है कि पिछले साल 8 मार्च को 239 लोगों को लेकर कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए रवाना हुआ यह विमान बीच राह में लापता हो गया।

केचियांग ने कहा कि जब से विमान लापता हुआ है, चीन ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर हादसे की जांच व पीड़ित परिवारों की मदद करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि चीन की सरकार अपना तलाश अभियान व इससे जुड़ा बाकी काम जारी रखेगी। हम आशा करते हैं कि मलेशिया अपने वादे के मुताबिक, कार्रवाई करेगा और तलाश व जांच के प्रयास जारी रखेगा। विमान व मुसाफिरों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

अन्तर्राष्ट्रीय

कुवैत के मंगाफ शहर में इमारत में आग से 43 लोगों की मौत, मृतकों में अधिकतर भारतीय

Published

on

Loading

कुवैत सिटी। कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार सुबह एक इमारत में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में अधिकतर भारतीय हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह दक्षिणी कुवैत के मंगाफ शहर में एक इमारत में आग लगी। इस इमारत में भारत और एशिया के मजदूर रहते हैं।

इस हादसे में 40 भरतीयों समेत 43 लोग मारे गए है और करीब 30 लोग घायल हैं। मेजर जनरल रशीद हमद ने कहा कि घटना की सूचना स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे अधिकारियों को दी गई, इसके बाद राहत और बचाव का काम शुरू किया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग एक फ्लैट के किचन से शुरू हुई और पूरी इमारत में फैल गई। जिस इमारत में आग लगी है, वह केरल के रहने वाले एक शख्स की है। इमारत में भी ज्यादातर दक्षिण भारत के ही लोग थे। मरने वाले दस भारतीय नागरिकों में से भी पांच केरल के थे। कुवैत के उप प्रधान मंत्री फहद यूसुफ अल सबा ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस कमांडर ने स्टेट टीवी को बताया कि जिस इमारत में आग लगी, उसमें मजदूरों के क्वार्टर बने हैं। हादसे के समय भी वहां बड़ी संख्या में श्रमिक यहां मौजूद थे। दर्जनों लोगों को बचा लिया गया लेकिन दुर्भाग्य से आग से निकलने वाले धुएं के कारण कई लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। कुवैती स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आग के कारण लगभग 43 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उधर इस घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुःख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘कुवैत शहर में आग की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है। कथित तौर पर 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ितों में से अधिकांश भारतीय बताए जा रहे हैं।’

Continue Reading
ऑफ़बीट20 hours ago

गर्मी की वजह से स्किन एलर्जी, दाने और रैशेज हैं तो इन तरीकों से मिल सकती है निजात

प्रादेशिक21 hours ago

सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग हादसे पर जताया दुःख, कहा- ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दे

प्रादेशिक22 hours ago

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, 9 की मौत, कई लापता

उत्तर प्रदेश23 hours ago

तेरह दिन में दूसरी बार गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचे सीएम योगी, बब्बर शेर की जोड़ी को बाड़े में कराया प्रवेश

उत्तर प्रदेश23 hours ago

फेशियल बायोमीट्रिक्स से लगेगी लाइव अटेंडेंस, रेगुलर सेमेस्टर एग्जाम्स की लाइव सीसीटीवी कवरेज का मार्ग प्रशस्त कर रही योगी सरकार

Trending