Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

उप्र : मुठभेड़ में 3 लुटेरे गिरफ्तार

Published

on

Loading

ग्रेटर नोएडा-गौतमबुद्ध नगर, 22 जुलाई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने बीती 17 जुलाई को कलेक्शन एजेंट से हुई 16 लाख रुपये के लूट मामले में शामिल तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिले के कासना थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से जख्मी हो गया। वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए।

एसएसपी गौतमबुद्ध नगर लव कुमार ने बताया, शनिवार सुबह कासना पुलिस को सिग्मा सेक्टर के एक मकान में बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद कासना पुलिस बी-410, सिग्मा-1 में दबिश दी। वहां पुलिस का सामना बदमाशों के साथ फायरिंग से हुआ।

उन्होंने कहा, दो बदमाश कपिल और दिनेश को पुलिस ने मौके से धर दबोचा। वहीं भागते हुए बदमाश भूरा उर्फ प्रशांत के पैर में दो गोली लगी है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

लव ने बताया, इधर दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस को मौके से चार लाख 20 हजार रुपये, दो तमंचे 315 बोर मय दो खोखा व चार जिंदा कारतूस एक चाकू, घटना मंे प्रयुक्त मोटरसाइकिल व एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पकड़े गए तीन बदमाश बुलंदशहर के हैं।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली के विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर में लगी आग, 7 बच्चों की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली| दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई. पांच बच्चों का इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल से 12 नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया गया था। इनमें से छह बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि एक की पहले ही मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से अस्पताल में आग लगी थी।

जानकारी के अनुसार दमकल विभाग को रात 11:32 पर आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग की 9 गाड़ियां भेजी गई. पुलिस और दमकल विभाग ने 12 बच्चों को रेस्क्यू किया, जिनमें से 7 की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार 5 बच्चे अस्पताल में एडमिट है। ईस्ट दिल्ली एडवांस्ड केयर हॉस्पिटल में बच्चों को एडमिट किया गया है दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिलते ही कुल नौ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा, वो बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नवजात शिशुओं की मौत पर स्वास्थ्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जो भी व्यक्ति दोषी हैं। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सहानुभूति के सारे शब्द कम हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस हादसे में, जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है, हम उनके साथ खड़े हैं। घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि अस्पताल में सात बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पांच नवजात शिशुओं का इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है।

Continue Reading

Trending