Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मप्र किसान आंदोलन : भोपाल-इंदौर मार्ग पर आगजनी

Published

on

Loading

भोपाल 9 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में किसानों का आंदोलन नौंवे दिन भी हिंसक रूप लिए हुए है। आज किसानों ने भोपाल-इंदौर मार्ग पर स्थित फंदा पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान किसान और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

किसानों ने पथराव, वाहन में तोड़फोड़ और ट्रक में आग लगा दी, वहीं पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसूगैस के गोले दागे।

राज्य में किसान कर्ज माफी और फसल के उचित दाम की मांग को लेकर एक जून से आंदोलन पर हैं। मंदसौर में पुलिस द्वारा गोली चलाने से पांच किसानों की जान चली गई है। वहीं नीमच, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, रायसेन, हरदा आदि जिलों में किसानों का आंदोलन कई बार हिंसक हुआ।

आंदोलन के क्रम में शुक्रवार को भी किसान सड़कों पर हैं। भोपाल-इंदौर मार्ग पर स्थित फंदा कस्बे की सड़क पर सीहोर टोल प्लाजा पर सुबह से किसानों के जमा होने का सिलसिला शुरू हो गया है। किसानों ने यहां चक्काजाम कर रखा है। पुलिस ने पहले उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग किया तो किसान भड़क उठे और खेतों में जाकर पुलिस पर पत्थर बरसाना शुरु कर दिया, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले दागे।

भोपाल उत्तर के पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने संवाददाताओं को बताया कि आंदोलनकारियों को बल प्रयोग और आंसूगैस छोड़कर खदेड़ दिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।

किसान सूत्रों का कहना है कि सीहोर के किसान नेताओं को गुरुवार की रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इन्हीं किसान नेताओं ने सड़क जाम का ऐलान किया था। नेताओं की गिरफ्तारी से किसान नाराज थे और उसी के कारण आंदोलन हिंसक हो गया।

किसानों के आंदोलन के चलते भोपाल-इंदौर मार्ग पर बसों की आवाजाही बंद है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं निजी टैक्सी व वाहन संचालक यात्रियों से भोपाल से इंदौर तक जाने के लिए 300 के बजाए 1,000 रुपये तक किराया वसूल रहे हैं।

Continue Reading

नेशनल

ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडे बीजेपी में शामिल, मुश्किल में कांग्रेस

Published

on

Loading

रायबरेली। रायबरेली में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी के ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। गृह मंत्री अमित शाह ने मनोज पांडेय को पार्टी की पटका पहना कर भाजपा में शामिल कराया। बता दें कि रायबरेली से कांग्रेस ने राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने उनके खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है।

इससे पहले बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर मनोज पांडे ने कहा कि जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं है। जल्द ही आप सबके सामने स्थितियां साफ हो जाएंगी। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को अपनी रायबरेली रैली के बाद समाजवादी पार्टी के बागी विधायक मनोज पांडे के आवास पर गए थे। उनके साथ भाजपा के रायबरेली प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह भी थे।

फरवरी में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के लिए क्रॉस वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने वाले पांडे के आवास पर अमित शाह की यात्रा के बाद ही उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी।

Continue Reading

Trending