Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश के मंदसौर में कर्फ्यू जारी, डीएम-एसपी को पीटा, कई जिलों में बंद का असर

Published

on

Loading

मंदसौर/भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के उद्देश्य से की गई गोलीबारी में छह लोगों की मौत के बाद शहर व पिपलिया मंडी में लगाया गया कर्फ्यू बुधवार को भी जारी है। वहीं किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। भीड़ ने प्रदर्शनकारियों का समझाने पहुंचे जिलाधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह की पिटाई कर दी और पुलिस अधीक्षक ओ. पी. त्रिपाठी के साथ भी बदसलूकी की।

गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों और किसानों ने बरखेड़ा पंत पर चक्का जाम कर दिया है। दूसरी ओर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ और कांग्रेस ने भी आज (बुधवार) बंद का आह्वान किया है, जिसके चलते कई स्थानों पर बंद का असर भी दिख रहा है।

जिलाधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक ओ. पी. त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और चक्काजाम कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, मगर भीड़ ने उन्हें घेर लिया। हालात बिगड़ते देख दोनों अफसरों ने वहां से निकलने की कोशिश की। वे भीड़ के बीच से भाग रहे थे तभी पीछे से लोगों ने जिलाधिकारी के सिर पर थप्पड़ जड़ दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक से भी बदसलूकी की गई। दोनों अधिकारी किसी तरह सुरक्षित बच निकलने में सफल हुए।

ज्ञात हो कि राज्य में फसल के उचित दाम और कर्ज माफी को लेकर किसान एक जून से हड़ताल पर हैं। 10 जून तक चलने वाली हड़ताल के छठे दिन मंगलवार को किसान पिपलिया मंडी में सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी पुलिस से उनकी झड़प हो गई और पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवानों ने गोली चला दी, जिसमें छह किसानों की मौत हो गई तथा सात लोग घायल हुए।

किसानों की मौत के बाद आंदोलन ने और उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को 30 से ज्यादा वाहन फूंक डाले। उसके बाद मंदसौर व पिपलिया मंडी में कर्फ्यू लगा दिया गया। बुधवार को भी कर्फ्यू जारी है, लेकिन किसान ने भी विरोध-प्रदर्शन जारी रखा है। बरखेड़ा पंत गांव से गुजरने वाले मार्ग पर किसानों ने चक्काजाम कर दिया है, आवागमन बंद है। परिजनों की मांग है कि मृतक किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए। प्रदर्शनकारी गोलीबारी में मारे गए छात्र अभिषेक पाटीदार के शव को सडक़ पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

चक्काजाम में शामिल दिनेश पाटीदार का कहना है कि, पुलिस ने जानबूझकर गोली चलाई। किसान अपनी मांगों को लेकर सडक़ पर थे और पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की। बुधवार को भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

शव के साथ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समझाने पर जिलाधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक ओ पी त्रिपाठी पहुंचे तो किसानों ने उनका घेराव कर दिया और धक्कामुक्की भी की। स्थिति बिगडऩे पर त्वरित कार्य बल व भारी पुलिस बल को बुलाया गया, तब कहीं दोनों अधिकारी सुरक्षित निकल पाए। एक तरफ किसानों का जमावड़ा है तो दूसरी ओर पुलिस बल तैनात है।

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने किसानों की मौत पर बुधवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया है। इस बंद का कांग्रेस ने भी समर्थन किया। इस बंद का कई स्थानों पर असर भी नजर आ रहा है।

इंदौर में किसान आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान माना कि आमजनों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसलिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात है।

इसी तरह उज्जैन, झाबुआ, भोपाल में बंद का मिलाजुला असर नजर आ रहा है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर स्थान पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

नेशनल

चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण डिप्टी सीएम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। विजयवाड़ा में केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बंडी संजय कुमार शामिल रहे। इनके अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और अभिनेता रजनीकांत और चिरंजीवी भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहे।

चंद्रबाबू नायडू के बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली​​​। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

आंध्र कैबिनट के इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
पवन कल्याण- जनसेना पार्टी
लोकेश नायडू- टीडीपी
किंजरपु अत्चेन्नायुडू – बीजेपी
कोल्लु रवींद्रन – तेलुगु देशम पार्टी
नदेंडला मनोहर – जनसेना पार्टी
पोन्गुरु नारायण – तेलुगु देशम पार्टी
अनिता वंगलापुड़ी – तेलुगु देशम पार्टी
सत्य कुमार यादव – भारतीय जनता पार्टी
डॉ. निम्मला रमानायडू – तेलुगु देशम पार्टी
एन मोहम्मद फ़ारूक़ – तेलुगु देशम पार्टी
आनंद रमानारायण रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
पय्यवुला केशव – तेलुगु देशम पार्टी
अनगनि सत्य प्रसाद – तेलुगु देशम पार्टी
कोलुसु पार्थसारधि – तेलुगु देशम पार्टी
डॉ. डी बाला वीरांजनेय स्वामी – तेलुगु देशम पार्टी
गोट्टिपट्टी रवि कुमार – तेलुगु देशम पार्टी
कांडुला दुर्गेश – जनसेना पार्टी
गुम्माड़ि संध्या रानी – तेलुगु देशम पार्टी
बी सी जनारधन रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
टी जी भरत – तेलुगु देशम पार्टी
एस साविता – तेलुगु देशम पार्टी
वसम्सेट्टी सुभाष – तेलुगु देशम पार्टी
कोंडापल्लि श्रीनिवास – तेलुगु देशम पार्टी
मंडपल्लि राम प्रसाद रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी

Continue Reading

Trending