Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कुंबले की नौकरी खाने की तैयारी में वीरेंद्र सहवाग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए आवेदन किया है। दूसरी ओर यह भी करीब-करीब तय हो गया है कि अनिल कुंबले कोच पद से हट जाएंगे। यानी दिग्गज बैट्समैन सहवाग, कुंबले को रिप्लेस कर उनकी नौकरी खाने के लिए तैयार बैठे हैं।

कोच पद के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत, डोडा गणेश, टॉम मूडी और रिचर्ड पायबस ने भी आवेदन किया है। इसके अलावा मौजूदा अनिल कुंबले को डायरेक्ट एंट्री मिली है।

हाल की कुछ खबरों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच खटपट चल रही है। खबरों के मुताबिक कप्तान विराट ही नहीं टीम के कई अन्य खिलाड़ी भी कुंबले जिस तरह से टीम को आगे ले जा रहे हैं उससे खुश नहीं हैं। इन हालात में उनका हटना लगभग तय है।

खबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच नहीं होंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, अनिल कुंबले का भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के तौर पर आखिरी टूर्नामेंट होगा।’

बता दें कि बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीसीआई) ने पहले घोषणा की थी चैंपियंस ट्रोफी के बाद अनिल कुंबले का कार्यकाल समाप्त होने के बाद बोर्ड नए कोच के लिए प्रक्रिया शुरू करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार अनिल कुंबले द्वारा केंद्रीय अनुबंध में खिलाडिय़ों और कोच की सैलरी में इजाफे की मांग से बोर्ड खुश नहीं है।

वहीं कोच के लिए आवेदन करने वाले दिग्गज बैट्समैन सहवाग के सलाहकार समिति के तीनों सदस्यों सचिन, गांगुली और लक्ष्मण से अच्छे संबंध रहे हैं और हाल में वो आइपीएल में भी किंग्स इलेवन पंजाब टीम को पाठ पढ़ाते नजर आ चुके हैं। सहवाग का अंदाज निराला रहा है लेकिन सवाल यही है कि क्या वह कोच के रूप में सफल हो पाएंगे?

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending