Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सर्राफा लूट कांड का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार

Published

on

मथुरा का बहुचर्चित सर्राफा लूट कांड, मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार, सर्राफा व्यापारी मयंक अग्रवाल की दुकान से लूट, रंगा-बिल्ला गैंग

Loading

द्वारकेश बर्मन/जहीर आलम की रिपोर्ट

मथुरा। मथुरा जनपद के बहुचर्चित सर्राफा लूट कांड के सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक रंगा-बिल्‍ला गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया था।

मथुरा का बहुचर्चित सर्राफा लूट कांड, मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार, सर्राफा व्यापारी मयंक अग्रवाल की दुकान से लूट, रंगा-बिल्ला गैंग

mathra loot

गौरतलब है कि मथुरा में बीते सोमवार को मुख्‍य बाजार स्थित सर्राफा व्यापारी मयंक अग्रवाल की दुकान को लूटने करीब आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरे पहुंचे।

लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चार लोगों को गोली मार दी जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अपराधी पुलिस की गिरफ़्त में हैं किन्तु अभी पुलिस द्वारा पत्रकार वार्ता कर इस घटना का विस्तृत विवरण नही दिया गया है।

यह भी पढ़ें- खराब लॉ-एंड-ऑर्डर पर योगी का हंटर, 74 IAS का ट्रांस्फर

माना जा रहा है अपराधियो की धर पकड़ के बाद पुलिस उनका उपचार करवा रही है और साथ ही लूट का माल बरामद करने की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं।

मथुरा के चर्चित सर्राफा हत्या एवं लूट कांड के मुल्जिमों को पुलिस ने  पकडने पर सफलता प्राप्त कर ली है पुलिस प्रशासन ने बीती रात में कार्रवाई की है।

मथुरा का बहुचर्चित सर्राफा लूट कांड, मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार, सर्राफा व्यापारी मयंक अग्रवाल की दुकान से लूट, रंगा-बिल्ला  गैंग

mathra loot

एक या दो बदमाश के गोली लगी है, अन्य पकडे गये है। माल बरामद हुआ है लेकिन यह कार्रवाई पुलिस ने तीन बजे के आसपास इसलिए की है ताकि बदमाशों की गोलीबारी मे कोई जनहानि नही हो।

पुलिस ने मुख्य आरोपी रंगा सहित 5 लोगो को किया गिरफ्तार । घटना के बाद से ही पुलिस पर था घटना के खुलासे के दबाब । घटना के विरोध में सोमवार से ही सर्राफा बाजार सहित बाजार था बंद ।

घटना के खुलासे के लिए आक्रोशित व्यापारियों द्वारा 48 घंटे का दिया गया अल्टीमेटम आज हो रहा था खत्म । समय खत्म होने से पहले ही पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार।

प्रादेशिक

गुजरात बोर्ड परीक्षा में टॉपर रही छात्रा की ब्रेन हैमरेज से मौत, आए थे 99.70 फीसदी अंक

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात बोर्ड की टॉपर हीर घेटिया की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई है। 11 मई को गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) के नतीजे आए थे। हीर इसके टॉपर्स में से एक थी। उसके 99.70 फीसदी अंक आये थे। मैथ्स में उसके 100 में से 100 नंबर थे। उसे ब्रेन हैमरेज हुआ था। बीते महीने राजकोट के प्राइवेट अस्पताल में उसका ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। वो घर चली गई, लेकिन क़रीब एक हफ़्ते पहले उसे सांस लेने में फिर दिक़्क़त होने लगी और दिल में भी हल्का दर्द होने लगा।

इसके बाद उसे अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया था। हाॅस्पिटल में एमआरआई कराने पर सामने आया कि हीर के दिमाग का 80 से 90 प्रतिशत हिस्सा काम नहीं कर रहा था। इसके बाद हीर को सीसीयू में भर्ती कराया गया। हालांकि डाॅक्टरों की लाख कोशिशों के बाद ही उसे बचाया नहीं जा सका और 15 मई को हीर ने दम तोड़ दिया। हीर की मौत के बाद परिवार ने मिसाल पेश करते हुए उसकी आंखों और शरीर को डोनेट करने का फैसला किया।

हीर के पिता ने कहा, “हीर एक डॉक्टर बनना चाहती थी। हमने उसका शरीर दान कर दिया ताकि भले ही वह डॉक्टर न बन सके लेकिन दूसरों की जान बचाने में मदद कर सकेगी।

Continue Reading

Trending