Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

नए साल में कई छुट्टियों पर चलेगी शनिवार-रविवार की तलवार

Published

on

Loading

govt-employee leaveलखनऊ। रविवार से शुरू होने वाला और रविवार के दिन ही खत्म हाने वाला नया साल 2017 छुट्टी से लिहाज से सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सुखदायी नहीं होगा। कारण यह कि वर्ष 2017 में करीब 12 सार्वजनिक अवकाश ऐसे हैं, जो शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं।

यही नहीं, बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी का दिन पहली अप्रैल भी शनिवार को पड़ रहा है। हालांकि दशहरा, दिवाली और होली कर्मचारियों को खुश करने वाले होंगे, क्यों जहां दशहरा और दिवाली पर लगातार चार दिन अवकाश मिलेगा। वहीं होली पर भी तीन दिन लगातार छुट्टी मिलेगी।

यूं तो वर्ष 2017 अपने साथ कुल 40 सार्वजनिक और 17 र्निबधित अवकाश थे, पर सरकार द्वारा जारी कैलेंडर में अगले वर्ष सार्वजनिक अवकाश 38 (नेगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत कुल 23) व 16 र्निबधित अवकाश होंगे।

वहीं सचिवालय, विभागाध्यक्ष व अन्य ऐसे कार्यालय जहां पांच दिवसीय सप्ताह होते हैं, वहां नववर्ष में 38 में 26 छुट्टियां ही मिलेंगी, क्योंकि शेष 12 सार्वजनिक अवकाश शनिवार व रविवार को पड़ रहे हैं। इनमें से 12 मार्च को पडऩे वाली होलिका दहन है, नौ अप्रैल की महावीर जयंती, 17 सितंबर की विश्वकर्मा जयंती, एक अक्टूबर को पडऩे वाला मोहर्रम सभी रविवार को हैं।

इसी प्रकार आठ अप्रैल को चेटी चंद्र, 2 सितंबर को बकरीद, 30 सिंतबर को दशहरा, 21 अक्टूबर को भैयादूज, चार नवंबर को गुरु नानक जयंती, दो दिसंबर को बारावफात व ईद-ए-मिलादुन्नवी व 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जयंती शनिवार को पड़ेगी।

वहीं सार्वजनिक अवकाश की सूची में 14 अप्रैल को जहां अंबेडकर जयंती है वहीं गुड फ्राइडे व हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती का उर्स भी उसी दिन है। इसी तरह 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ ही जन्माष्ठमी पड़ रही है। ऐसे में चार के बजाय कर्मियों को दो ही सार्वजनिक अवकाश मिलेंगे।

हालांकि इस वर्ष 2017 में कुछ मौके ऐसे भी होंगे, जहां लगातार तीन या चार छुट्टियां साथ मिलेगी। जैसे 11 मार्च को माह का दूसरा शनिवार, 12 मार्च रविवार को होलिका दहन और 13 मार्च को होली होने के चलते सभी को तीन दिन का लगातार अवकाश मिलेगा।

इसी प्रकार 29 सितंबर शुक्रवार को महानवमी व 30 को विजयादशमी के साथ पहली अक्टूबर को मोहर्रम और दो अक्टूबर को गांधी जयंती एक के बाद एक पडऩे से लगातार चार दिन छुट्टी मिलेगी। इसी तरह 19 अक्टूबर गुरुवार को दीपावली, 20 को गोवर्धन पूजा, 21 को भैयादूज तथा 22 को रविवार होने से फिर एक बार कर्मचारी चार छुट्टियों का मजा एक साथ उठा सकेंगे।

इसके अलावा 24 फरवरी की महाशिवरात्रि, 14 अप्रैल की अंबेडकर जयंती, 28 अप्रैल की परशुराम जयंती व 23 जून की अलविदा नमाज शुक्रवार को पड़ेगी, जिससे जिन कार्यालयों में सप्ताह में पांच दिन काम होता वहां शनिवार-रविवार के साथ तीन दिन की छुट्टी मिल जाएगी। इसी तरह सोमवार 17 अप्रैल को चंद्रशेखर जयंती, 26 जून को ईद-उल-फितर, सात अगस्त को रक्षाबंधन व 25 दिसंबर क्रिसमस-डे होने से भी पांच दिवसीय कार्यालय वाले कर्मियों को लगातार तीन दिन अवकाश मिल सकेगा।

नेशनल

बाबा रामदेव की सोन पापड़ी भी टेस्ट में ‘फेल’, असिस्टेंट मैनेजर समेत 3 को 6 महीने की जेल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाई थी। अब पतंजलि कंपनी की सोन पापड़ी फूड टेस्‍ट में फेल गई है। मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्‍टेंट मैनेजर सहित तीन लोगों को छह महीने जेल की सजा सुना दी है। तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत सजा सुनाई गई है। असिस्टेंट मैनेजर को 50 हजार और अन्य 2 दोषियों को 10 और 25 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। मामले में शिकायतकर्ता की ओर से रितेश वर्मा ने पैरवी की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 अक्टूबर 2019 को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ बेरीनाग बाजार का दौरा किया था। इस दौरान बेरीनाग बाजार स्थित लीलाधर पाठक की दुकान में रेड मारी गई। जांच करते हुए रेड टीम ने पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए रुद्रपुर की लैंब में भेजा गया। साथ ही सप्लायर रामनगर कान्हा जी और पतंजलि को नोटिस जारी किए गए।

जांच में मिठाई की क्वालिटी घटिया मिली। सैंपल फेल हो गया और पुलिस ने एक्शन लेकर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अभिषेक कुमार, कान्हा जी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड रामनगर के असिस्टेंट मैनेजर अजय जोशी, दुकानदार लीलाधर पाठक को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ सुनवाई पूरी होने के बाद बीते दिन जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई।

Continue Reading

Trending