Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत-पाकिस्तान में तनाव पर अमेरिका चिंतित

Published

on

Loading

 

वाशिंगटन| हाल ही में सीमा पर हुई गोलीबारी को लेकर अमेरिका ने चिंता जताई है। भारत और पाकिस्तान को बातचीत के लिए प्रोत्साहित करते हुए विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, “हम निश्चत तौर पर दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव से चिंतित हैं। हम दोनों देशों के बीच बातचीत को प्रोत्साहित करते हैं।”

पाकिस्तान के सियालकोट सेक्टर में भारत की ओर से गोलीबारी में चार पाकिस्तानियों की मौत से संबंधित रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर साकी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं है। लेकिन अमेरिका किसी की भी मौत पर उसके परिजनों के साथ सहानुभूति जताएगा।

एक अन्य सवाल के जवाब में साकी ने कहा कि अमेरिका, इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच बातचीत बढ़ाने के पक्ष में है। इस दिशा में पूर्व में कुछ कदम उठाए गए हैं, जो सकारात्मक रहे हैं। लेकिन निश्चित तौर पर इस दिशा में और भी बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है।

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सामरिक संवाद के बारे में पूछे जाने पर साकी ने कहा कि दोनों पक्ष आतंकवाद के खिलाफ तथा सुरक्षा मुद्दों के साथ-साथ कई अन्य मामलों पर भी विचार कर रहे हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खाई में गिरी बस, 28 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बस के खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस ग्वादर से क्वेटा जा रही थी। इसी दौरान बस का एक टायर फट गया और अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए बसिमा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। सूत्रों ने कहा, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।” ।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस कठिन समय में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री शरीफ और बुगती ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है।

सीएम बुगती ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पाकिस्तान में सड़कों की हालत खराब होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसकी मुख्य वजह निवेश की कमी बताई जा रही है।

 

Continue Reading

Trending