Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

चाहे जितना मजाक उड़ा लें, मोदी को जवाब देना ही पड़ेगा: राहुल

Published

on

Loading

Rahul's rally in Kolkataलखनऊ/बहराइच। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है। गुरुवार को वाराणसी में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का जवाब न देते हुए उन पर तंज कसा, तो राहुल ने भी बहराइच में कहा कि वह चाहे जितना भी मजाक उड़ा लें, लेकिन इन सवालों का जवाब उन्हें देना ही होगा।

नोटबंदी के खिलाफ पार्टी की जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, आप मेरा चाहे जितना मजाक उड़ाएं, पर आपको देश के युवाओं के सवालों का जवाब देना ही होगा। आप कहते हो कि बैंकों की लाइन में चोर खड़े हैं, लेकिन आम जनता चोर नहीं है मोदी जी।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री से उनके भ्रष्टाचार के बारे में दो-तीन सवाल पूछे हैं। सवालों के जवाब तो उन्होंने नहीं दिए, मगर मेरा मजाक उड़ाया। आप मेरा जितना मजाक उड़ाना चाहते हो उड़ाओ, पर देश के युवाओं के सवालों का जवाब दो।

राहुल ने कहा, बैंकों की लाइन में मुझे एक भी अमीर आदमी नहीं दिखाई दिया। पीएम मोदी ने करोड़ों रुपये उद्योगपतियों को बांट दिए, लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया। नोटबंदी का फैसला भ्रष्टाचार रोकने के लिए नहीं है।

उन्होंने कहा कि देश में एक प्रतिशत ‘सुपर रिच’ और 99 प्रतिशत लोग ईमानदार हैं। कालाधन भारत में एक प्रतिशत लोगों के पास है। प्रधानमंत्री के साथ हवाईजहाज में जाने वाले लोगों के पास कालाधन है। लेकिन मोदी ने देश के बैंकों से 9000 करोड़ रुपये लेकर भागे विजय माल्या का कर्ज माफ किया। लंदन में मोदी और माल्या मीटिंग करते हैं। इसी से पता चलता है कि उन्होंने कालेधन पर नहीं, बल्कि गरीब लोगों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया है।

देश को कैशलेस बनाने की केंद्र सरकार की मुहिम पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री का निशाना गरीब लोग हैं। गरीब आदमी केवल नकद लेन-देन करता है। किसान खाद खरीदने के लिए क्या चेक से पैसा देता है?

राहुल गांधी श्रावस्ती में मौसम अनुकूल न होने के कारण पहले लखनऊ में अमौसी एयरपोर्ट पर उतरे। वह सडक़ मार्ग से बहराइच पहुंचे। इसी दौरान कुछ देर बाराबंकी में रुके। बाराबंकी में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर उनके साथ चाय पीने के साथ बातचीत भी की।

बाराबंकी के मसौली और रामनगर में क्षेत्र में राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सडक़ किनारे चाय भी पी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर उनके साथ थे।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending