Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

डूबी पाकिस्तानी नौका में  संदिग्ध आतंकवादी :  पर्रिकर

Published

on

Loading

 

नई दिल्ली| रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को एक बात कही की  गुजरात के तट से दूर विस्फोट के बाद डूबी पाकिस्तानी नौका में सवार लोग संदिग्ध आतंकवादी थे।पर्रिकर ने साथ ही यह भी कहा  “मुझे लगता है कि वे संदिग्ध आतंकवादी थे और इसलिए उन्होंने खुद को उड़ा लिया। मादक पदार्थो को लेकर जाने वाली सामान्य नौका के लोग आत्मसमर्पण कर सकते हैं।”

पर्रिकर ने कहा, “मादक पदार्थो के तस्कर क्यों पाकिस्तानी समुद्री अधिकारियों के संपर्क में थे? उन्होंने खुद को क्यों उड़ा लिया?”

उन्होंने कहा, “नौका में सवार लोगों ने आत्मसमर्पण की जगह खुद को उड़ाने का फैसला किया। तस्कर हमेशा मादक पदार्थो को सौंप सकते हैं।”

इस घटना ने 26/11 के मुंबई हमले की याद दिला दी। भारतीय तट रक्षकों ने नौका का पीछा किया और उसे रोका।

कराची से निकली नौका ने एक जनवरी को भारतीय तट रक्षक द्वारा रोके जाने पर खुद को आग लगा ली थी और डूब गई। माना जा रहा है कि इसमें चार लोग सवार थे।

रक्षा मंत्री ने तट रक्षकों के प्रयास के लिए उनकी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने सही समय पर सही काम किया।

पर्रिकर ने कहा, “भारतीय तट रक्षक ने तत्काल जवाब दिया। नौका पर 12 घंटे से नजर रखी जा रही थी और उसे तत्काल रोका गया।”

मंत्री ने कहा कि नौका समुद्र के सामान्य मार्ग पर नहीं थी और तस्कर सामान्यत: व्यस्त मार्ग का इस्तेमाल करते हैं, ताकि वे मछली पकड़ने वाली नौका के साथ मिल जाएं।

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending