Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विपक्ष पर बरसे शाह, कहा- पुराने नोट बंद करने से माया-मुलायम-राहुल परेशान क्यों?

Published

on

Loading

amit-shah

Amit-shah

नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को 500 और 1000 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की आलोचना करने वाले विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि ऐसा कर उन्होंने खुद को बेनकाब किया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह नहीं समझ पा रहे हैं कि कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) जैसी पार्टियां क्यों विमुद्रीकरण की आलोचना कर रही हैं, जबकि वे काला धन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “कर चोरी करने वालों, आतंकवादियों, नक्सलियों और काला बाजारी में शामिल लोगों की समस्याएं समझ सकता हूं, पर मैं इन राजनीतिक दलों की समस्याएं नहीं समझ पा रहा.. वे 500 और 1000 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण का विरोध क्यों कर रहे हैं?”

शाह ने कहा कि इन राजनीतिक पार्टियों ने सरकारी कदम का विरोध कर खुद को बेनकाब किया है।

उन्होंने कहा, “मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे काला धन के खिलाफ हैं या नहीं। कांग्रेस, आप, सपा और बसपा को राष्ट्र को इस बारे में स्पष्ट करना चाहिए।”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह एक सुनियोजित निर्णय है और इससे काला धन तथा नकली मुद्रा को व्यवस्था से बाहर करने में मदद मिलेगी।

नेशनल

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में केजरीवाल के पीए विभव कुमार, स्वाति मालीवाल से मारपीट का है आरोप

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार को भी हिरासत में लिया है। विभव की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी। उधर शुक्रवार को भी दिल्ली पुलिस मालीवाल को लेकर सीएम हाउस पहुंची थी और घटना का सीन सीक्रिएट किया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस से 8 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी इकट्ठे किए थे।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस आज दोपहर करीब पौने 12 बजे सीएम आवास पहुंची थी। पुलिस की टीम में एडिशनल DCP और ACP समेत कई अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोप में पूछताछ के लिए विभव कुमार को हिरासत में लिया। पुलिस विभव को सिविल लाइंस थाने लेकर गई है। कल भी पुलिस की टीम सीएम हाउस जांच करने पहुंची थी।

सूत्रों के अनुसार, स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल की आंख, चेहरे और पैर में चोट की पुष्टि हुई है। दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल हुआ था।

Continue Reading

Trending