Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

एक और आम आदमी पार्टी के विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

Published

on

Loading

naresh baaliyanनई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बालियान के खिलाफ एक रेजीडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ लड़ाई-झगड़ा करने के लिए रविवार को मामला दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष की शिकायत पर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा है कि यह घटना अपराह्न् लगभग दो बजे उस समय घटी, जब उत्तम नगर इलाके में स्थित के-2 ब्लॉक आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष एम.बी. जॉर्ज आगामी दशहरा त्योहार के बंदोबस्त को लेकर आरडब्ल्यूए के अन्य पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर रहे थे। बालियान पश्चिम दिल्ली में उत्तम नगर के विधायक हैं।

पुलिस ने कहा कि आरडब्ल्यूए की बैठक में आमंत्रित न किए जाने पर नाराज बालियान अपने सहयोगी महेंद्रा फौजी के साथ आए और जॉर्ज के साथ कहासुनी करने लगे, बाद में दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। जॉर्ज ने उसके बाद उत्तम नगर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई।

फौजी ने भी एक शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने बालियान को मोहल्ले में एक नाले के उद्घाटन के लिए बुलाया था, जहां जॉर्ज उद्घाटन के मुद्दे पर आप विधायक से लड़ पड़े।

पुलिस ने कहा, हमने दोनों पक्षों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर लड़ाई-झगड़े का एक मामला दर्ज किया है। नरेश बालियान के खिलाफ जॉर्ज की शिकायत पर हमने धारा 323, धारा 341 और धारा 451 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने कहा, हमने उत्तम नगर पुलिस थाने में फौजी की शिकायत पर जॉर्ज के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।
कुमार ने कहा, हमने उनके बयान दर्ज किए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। लड़ाई-झगड़े में कोई घायल नहीं हुआ है।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending