Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शिवराज बाढ़ पर्यटन में मस्त : अरुण यादव

Published

on

अरुण यादव

Loading

अरुण यादवभोपाल| कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने की बजाय बाढ़ पर्यटन का आनंद लेने का आरोप लगाया है।

यादव ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा है कि राज्य के विंध्य और बुंदेलखंड इलाके भीषण बाढ़ की समस्या से ग्रस्त हैं। सैकड़ों गांव और बस्तियों के लोग मुसीबत में घिरे हुए हैं और उन्हें राहत की दरकार है। ऐसे में मुख्यमंत्री को मौके पर जाने की बजाय भोपाल में रहकर अफसरों को निर्देश देने चाहिए थे, मगर वे खुद प्रभावित इलाके में जा पहुंचे, जिससे प्रशासन का अमला पीड़ितों की मदद की बजाय मुख्यमंत्री की व्यवस्थाओं में जुटा रहा।

अरुण यादव ने आगे कहा है कि मुख्यमंत्री चौहान के प्रवास से राहत व कार्य में व्यवधान पैदा हो रहा है। हेलीकॉप्टर का उपयोग राहत सामग्री पहुंचाने और प्रभावितों को सुरक्षित निकालने के लिए होना चाहिए था। लेकिन वह मुख्यमंत्री को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में लगा रहा।

यादव का कहना है कि जिस तरह मुख्यमंत्री माइक पकड़कर भाषण देने में लगे हैं और फोटो खिंचवा रहे हैं, उससे एक बात तो साफ हो जाती है कि उन्हें पीड़ितों के दुख दर्द की कोई चिंता नहीं है। वे तो बाढ़ पर्यटन कर रहे हैं।

सुरक्षा जवानों द्वारा मुख्यमंत्री को गोदी में उठाकर पानी भराव क्षेत्र से बाहर निकालने की सामने आई तस्वीरों पर यादव ने सवाल उठाए हैं और कहा है कि चौहान अपने फोटो सेशन के चलते मानवीय गरिमा को ही भूल गए।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री चौहान विंध्य और बुंदेलखंड इलाके में आई बाढ़ का जायजा लेने और प्रभावित क्षेत्रों का हाल जानने के लिए सतना, रीवा और पन्ना के कई गांव में गए थे।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending