Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रियो ओलम्पिक (टेनिस) : पहले मुकाबले में ही हारकर बाहर हुए जोकोविक

Published

on

टेनिस

Loading

टेनिसरियो डी जेनेरियो| रियो ओलम्पिक की टेनिस स्पर्धा में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक अपने पहले ही मुकाबले में बड़े उलटफेर का शिकार हुए। विश्व के 141वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जुआन माट्रिन डेल पोट्रो ने शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 7-6 (7-4), 7-6 (7-2) से पारिजत किया। इस हार से जोकोविक का सपना चूर-चूर हो गया और वे रियो ओलम्पिक से बाहर हो गए।

और पढ़ें: रियो पैरालम्पिक में प्रतिबंध के खिलाफ रूस की अपील

हार से निराश जोकोविक कोर्ट से वापसी के दौरान काफी भावुक नजर आए। हालांकि, जीत की खुशी से पोट्रो की आंखों में आंसू देखे गए।

जोकोविक के लिए शायद उनके करियर की यह सबसे बड़ी हार हो कि रियो ओलम्पिक में उनका सफर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया।

बीजिंग ओलम्पिक-2008 में जोकोविक ने कांस्य पदक जीता था। हालांकि, अर्जेटीनियाई खिलाड़ी पोट्रो से सर्बिया के स्टार खिलाड़ी को लंदन ओलम्पिक-2012 में भी हार का सामना करना पड़ा था। इस कारण उनका कांस्य पदक जीतने का लक्ष्य अधूरा रह गया।

नेशनल

CBSE ने जारी किए 12वीं के नतीजे, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वे छात्र जिन्होंने इस साल की सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

इस साल सीबीएसई कक्षा 12 का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत है जो पिछले वर्ष के 87.33% से 0.65 प्रतिशत अधिक है। जारी किए गए परिणाम के अनुसार, 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 1.16 लाख से अधिक ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

 यहां देखें वेबसाइट्स की सूची –

cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in
results.gov.in

ऑफलाइन ऐसे चेक कर सकते हैं नतीजे

ऑफलाइन या फोन के मैसेज सेक्शन से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाएं.
यहां टाइप करें CBSE12 रोल नंबर, डीओबी, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और भेज दें – 7738299899 पर.
इतना करते ही नतीजे आपके फोन में टेक्स्ट मैसेज के रूप में आ जाएंगे.

Continue Reading

Trending