Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान : हवाई हमले में 39 आतंकवादी मारे गए

Published

on

Loading

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके के दत्ताखेल में हुए वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 39 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। समाचार पत्र डान की वेबसाइट पर शनिवार को जारी रपट के अनुसार, अधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि शुक्रवार को मादाखेल, लाताका और बासिकेल में आतंकवादियों के अड्डों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए तथा कम से कम छह अड्डे नष्ट कर दिए गए।

इन हवाई हमलों में बड़ी संख्या में हथियार भी नष्ट हुए। ये हमले उज्बेक आतंकवादियों के अड्डों को निशाना बनाकर किए गए थे और कथित तौर पर इसमें आतंकवादी गुट के दो प्रमुख कमांडर भी मारे गए। पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग, ‘इंटर स्टेट सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस’ ने भी इसकी पुष्टि की है। आईएसपीआर ने एक बयान में कहा है, “शुक्रवार शाम उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ताखेल में किए गए हवाई हमले बहुत प्रभावी रहे, जिसमें शीर्ष कमांडरों सहित 39 आतंकवादी मारे गए। जमीन के भीतर दबाकर रखे गए हथियारों का बड़ा जखीरा और बारूदी सुरंगें भी नष्ट कर दी गईं।”

अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत

Published

on

Loading

मॉस्को। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। चारों छात्र 18-20 वर्ष की आयु के दो लड़के और दो लड़कियाँ हैं जो वेलिकि नोवगोरोड शहर में पास के नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक भारतीय छात्रा वोलखोव नदी में किनारे से थोड़ा दूर चली गई थी और डूबने लगी तो उसके चार साथी उसे बचाने की कोशिश में लग गए। खबरों के अनुसार, उसे बचाने की कोशिश में तीन और छात्र नदी में डूब गए। एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मास्को में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस छात्र की जान बचाई गई है, उसका उचित इलाज किया जा रहा है।’’

सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि छात्र वेलिकी की नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उसने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’ उसने बताया कि परिजनों तक शव जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वेलिकी नोवगोरोद के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है।

Continue Reading

Trending