Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शिवपाल ने की ओवर लोडिंग को प्रभावी तरीके से रोकने की समीक्षा

Published

on

शिवपाल सिंह यादव, ओवर लोडिंग, जिला स्तर पर एक टीम गठित

Loading

शिवपाल सिंह यादव, ओवर लोडिंग, जिला स्तर पर एक टीम गठित

shivpal singh yadav

जिलाधिकारी अभियान चलाकर रोके ओवर लोडिंग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य मार्गों पर ओवर लोडिंग रोकने के लिए जिला स्तर पर एक टीम गठित किया जाये। शिवपाल ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारी एक संयुक्त टीम बनाकर प्रत्येक महीने एक अभियान चलाकर प्रभावी तरीके से ओवर लोडिंग को रोकें।

लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए ओवर लोड़ वाहनों को तत्काल सीज कर दिया जाये। शिवपाल ने कहा कि किसी भी कीमत पर ओवर लोड वाहनों को सड़क पर चलने न दिया जाये।

लोक निर्माण मंत्री शिवपाल आज लोक निर्माण भवन, लखनऊ के प्रेक्षागृह में मार्गों पर चलने वाले भारी वाहनों मे ओवर लोडिंग को रोकने हेतु प्रभावी विनियमन के सम्बन्ध मे समीक्षा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों मंत्रियों के साथ कर रहे थे। यादव ने कहा कि ओवर लोडिंग एक गम्भीर समस्या है जिसे रोकना हम सभी लोगो की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग वाहनों के कारण हमारी सड़के निर्धारित समय के पहले ही क्षतिग्रस्त हो जाती है जिसके कारण प्रदेश सरकार के बजट का एक बड़ा भाग मार्गो के निर्माण एवं मेन्टीनेन्स पर ही खर्चा हो जाता है। यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी कीमत पर निर्धारित लोड से अधिक भार लेकर गड़िया सड़को पर चलने न पायें।

लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ओवर लोडिंग वाहनों को रोकने के लिए पत्थर, ग्रिट, मोरंग, बालू आदि के खदानो, महत्वपूर्ण औद्योगिक संस्थानो प्रदेश की सीमा से लगने वाले महत्वपूर्ण मार्गों एवं महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मार्गों पर टोल प्लाजा के निकट Weigh-In motion Bridges  तत्काल लगा दिया जाये।

यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिक शुल्क लेकर ओवर लोडिंग मान्य होने वाले गोल्डन टोकन योजना को तात्कालिक रूप से निस्प्रभावी बना दिया जाये।

प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आराधना शुक्ला ने लोक निर्माण मंत्री को वर्तमान प्राविधान एवं सुप्रिमकोर्ट द्वारा दिये गये आदेशो निर्धारित सीमा से अधिक वजन ले जाने पर जुर्माना लगाने तथा वाहन चालक स्वामी से पेनाल्टी एवं कम्पाउडिंग फीस वसूलने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।

बैठक मे भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, परिवहन मंत्री यासर शाह, राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल, मुख्य सचिव प्रवीन कुमार, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव परिवहन कुवर अरविन्द सिंह देव, परिवहन आयुक्त के.रविन्द्र नायक, सचिव लोक निर्माण अनुराग यादव, प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष सलेक चन्द्र तथा पुलिस विभाग के अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी  उपस्थित थे।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending