Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आशा करता हूं मोदी अब सरकारें नहीं गिराएंगे : केजरीवाल

Published

on

उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण, कांग्रेस पार्टी की जीत के संकेत, अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Loading

उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण, कांग्रेस पार्टी की जीत के संकेत, अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

arvind kejriwal

नई दिल्ली| उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण में कांग्रेस पार्टी की जीत के संकेत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मंगलवार को निशाना साधा है। केजरीवाल ने अपदस्थ मुख्यमंत्री हरीश रावत के विधानसभा में विश्वास मत जीतने की खबरें आने के बाद प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, “उत्तराखंड विधानसभा के शक्तिपरीक्षण का परिणाम मोदी सरकार के लिए एक बड़ा धक्का है। आशा है अब वह सरकारें गिराना बंद कर देंगे।” उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार को केंद्र सरकार ने कुशासन का हवाला देते हुए बर्खास्त कर दिया था। वहां गत 27 मार्च से ही राष्ट्रपति शासन लागू है।

विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे से अपराह्न् एक बजे तक के लिए राष्ट्रपति शासन हटाया गया था। 72 विधायकों वाली उत्तराखंड विधानसभा के नौ बागी कांग्रेसी विधायकों के शक्ति परीक्षण में भाग लेने पर सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। इस तरह सदन की क्षमता 62 सदस्यों वाली होकर रह गई है। इसमें एक मनोनीत सदस्य भी शामिल है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष इसमें शामिल नहीं हैं। कांग्रेस के 27 सदस्य हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के 28 हैं। छह विधायक प्रगतिशील लोकतांत्रिक मोर्चा के हैं।

प्रादेशिक

पुणे हिट एंड रन केस: कोर्ट ने आरोपी के पिता को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

Published

on

Loading

पुणे। पुणे हिट एंड रन केस में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी को जमानत मिलने के बाद फिर से अरेस्ट कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने मामले में नई धारा भी जोड़ी है। इसके साथ ही कोर्ट ने बार के मालिक जितेश शेवनी और जयेश बोनकर को भी 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है।

बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे में एक नाबालिग लड़के ने अपनी करोड़ों की पोर्शे कार से दो लोगों को कुचलकर मार डाला। चश्मदीदों का कहना है कि कार की स्पीड करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा था। इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अनीस दुधिया और अश्विनी कोस्टा के तौर पर हुई थी। दोनों राजस्थान के हैं। बाद में पुलिस ने इस मामले में कार चला रहे 17 वर्षीय आरोपी को हिरासत में लेकर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई।

पुलिस ने उस पर बालिग लोगों की तरह मुकदमा चलाने और उसे पुलिस हिरासत में भेजने की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार करते हुए आरोपी को जमानत दे दी थे। आरोपी को कोर्ट ने 15 दिनों के लिए येरवडा की ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने’ और ‘हादसे पर एक निबंध लिखने’ के लिए कहा। वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि जमानत की शर्तों में आरोपी को एक ऐसे डॉक्टर से इलाज कराने का निर्देश दिया गया है जो उसे शराब छोड़ने में मदद कर सके। इसके अलावा उसे ‘साइकेट्रिस्ट से सलाह’ लेकर उसकी रिपोर्ट अदालत में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

चश्मदीदों का कहना है कि कार की स्पीड करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा था.पुलिस का दावा है कि बार में शराब पीने के बाद नशे में धुत होकर 17 साल का आरोपी पोर्शे कार को चला रहा था। उसने रविवार तड़के शहर के कल्याणी नगर इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

Continue Reading

Trending