Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान : सिख नेता की हत्या में 6 गिरफ्तार

Published

on

पाकिस्तान, एक सिख राजनीतिज्ञ की हत्या, 6 गिरफ्तार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत

Loading

पाकिस्तान, एक सिख राजनीतिज्ञ की हत्या, 6 गिरफ्तार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत

इस्लामाबाद| पाकिस्तान की पुलिस ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सिख राजनीतिज्ञ की हत्या के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सिख राजनीतिज्ञ की हत्या कथित तौर पर पैसे देकर करवाई गई है। समाचार एजेंसी एफे की मंगलवार की रपट के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि बुनेर जिले में बीते शुक्रवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सरदार सोरन सिंह की हत्या उनके प्रतिद्वंद्वी राजनीतिज्ञ बलदेव कुमार ने करवाई है। पुलिस उप महानिरीक्षक आजाद खान ने सोमवार को कहा कि बलदेव कुमार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफपार्टी (पीटीआई) से एक सीट की मांग की थी, लेकिन उनकी जगह वह सीट सरदार सोरन सिंह को मिल गई और यही उनकी हत्या की वजह बन गया। पुलिस ने कहा कि तालिबान द्वारा हत्या की जिम्मेदारी लेने की बात गलत है। समाचार पत्र ‘द नेशन’ की एक रपट के मुताबिक, आरोपियों को उस वक्त पकड़ा गया, जब पुलिस अधिकारियों को एक संदिग्ध के बारे में सुराग मिला। पूछताछ के दौरान उसने हत्या में शामिल अपने अन्य साथियों के बारे में पुलिस को बता दिया।

धार्मिक नेताओं ने इस हत्या की निंदा की है और आतंकवाद तथा सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प लिया है। वे सोरन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए पाकिस्तान उलेमा काउंसिल द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान समूह को संबोधित कर रहे थे। धार्मिक नेता हाफिज मोहम्मद ताहिर अशरफी ने कहा कि सोरन सिंह ने पाकिस्तान के लिए अपने परिवार का बलिदान कर दिया। पाकिस्तान छोड़ने की बात न मानने पर उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया था और वह भारत में जाकर बस गई थीं। सोरन सिंह की मौत से लोग सन्न रह गए थे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने ट्वीट किया था, “सरदार सोरन सिंह; अदम्य साहस के लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा।” तहरीक-ए-इंसाफ अध्यक्ष इमरान खान ने मुस्लिम बहुसंख्यक देश में सिख अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की वकालत करने वाले सोरन सिंह के सम्मान में दुकानों को बंद रखने का आह्वान किया।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने IMF के आगे फिर फैलाए हाथ, की नए लोन की डिमांड

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने एक बार फिर भीख का कटोरा आगे कर दिया है। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर उनसे नए ऋण कार्यक्रम पर चर्चा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा कि पीएम शहबाज की मुलाकात रियाद में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर हुई।

रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक बैठक से इतर शरीफ ने तीन अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त व्यवस्था (एसबीए) हासिल करने में पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक जॉर्जीवा का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तान ने पिछले साल जून में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का आईएमएफ कार्यक्रम हासिल किया था। पाकिस्तान मौजूदा एसबीए के इस महीने समाप्त होने के बाद एक नई दीर्घकालिक विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) की मांग कर रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के नुसार, “दोनों पक्षों ने पाकिस्तान के लिए एक अन्य आईएमएफ कार्यक्रम पर भी चर्चा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले वर्ष से हासिल लाभ समेकित हो और आर्थिक वृद्धि सकारात्मक बनी रही।’’ शरीफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि इस्लामाबाद जुलाई की शुरुआत तक नए कार्यक्रम पर कर्मचारी स्तर का समझौता हासिल कर सकता है। यदि पाकिस्तान को यह मदद मिल गई तो उसको आईएमएफ की ओर से यह 24वीं सहायता होगी।

Continue Reading

Trending