Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

निरंकारी मिशन द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

Published

on

निरंकारी मिशन द्वारा चलाया गया सफाई अभियान, सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाऊण्डेशन दिल्ली

Loading

निरंकारी मिशन द्वारा चलाया गया सफाई अभियान, सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाऊण्डेशन दिल्ली

देहरादून। सन्त निरंकारी मिशन मानवता की सेवा में सदैव तत्पर और प्रभु भक्ति को महत्वपूर्ण स्थान देता है। इसी भाव के साथ आज सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाऊण्डेशन, दिल्ली द्वारा एक बार फिर देशव्यापी ’’स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत’’ के तहत पूरे भारतवर्ष में 50 रेलवे स्टेशनों का सफाई अभियान चला गया। इसी अभियान के तहत देहरादून रेलवे स्टेशन पर भी साफ-सफाई की गयी। इस अवसर पर सन्त निरंकारी मिशन के सेवादारों ने बड़े उत्साह तथा निस्वार्थ भाव से झाडू-पोचा, वाईपर, झाढ़न लेकर तन्मयता से इस अभियान में भाग लिया गया। इस अभियान में रेलवे स्टेशन के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर जैसे चारों प्लेटफार्मो एवं आरक्षण कार्यालय के आस-पास सफाई की गयी।

सन्त निरंकारी मिशन द्वारा आध्यात्मिक क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी योगदान दिया जा रहा है। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के ’’नर सेवा-नारायण सेवा’’ के विचार को इस अभियान में चरितार्थ करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके विचारों में सम्पूर्ण मानव जाति परमपिता निरंकार की सन्तान है तथा सभी की सेवा परमपिता निरंकार की सेवा विचारों के साथ स्वच्छ भारत अभियान के तहत ’’स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत’’ कार्यक्रम से जुड़कर सन्त निरंकारी मण्डल द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के इन्हीं विचारों को सन्त निरंकारी मिशन द्वारा जन-जन तक पहॅुचाया जा रहा है। इस सफाई अभियान की अध्यक्षता श्री हरभजन सिंह, जोनल इंचार्ज, मसूरी जोन द्वारा की गयी तथा संविन्दर कौर, कलम सिंह रावत, मंजीत सिंह, नरेश विरमानी, उमेश, भगवत प्रसाद जोशी, गीताराम काला, सूरज गौड़ आदि के नेतृत्व में लगभग 400 सेवादारों की चार टीमों में बांटकर चारों प्लेटफार्म की सफाई की गई।

उत्तराखंड

चारधाम यात्रा में 31 मई तक VIP दर्शन पर रोक, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 19 मई तक बंद

Published

on

Loading

हरिद्वार। अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम है। चारधाम यात्रा में VIP दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है। लोग 31 मई तक VIP सिस्टम के तहत दर्शन नहीं कर पाएंगे। वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी 19 मई तक बंद रहेंगे। खराब मौसम और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी। छह दिन में ही देश-विदेश के 3,34,732 श्रद्धालु इनके दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। उत्तराखंड सरकार ने यात्रा के लिए 25 अप्रैल से चारधामों के लिए पंजीकरण शुरू किया और गुरुवार तक 27 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पंजीकरण हो गए।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्र जारी कर 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। यह भी कहा है कि धामों में सुगम दर्शन के लिए सरकार ने श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य किया है। अब दर्शन उसी दिन होंगे जिस तिथि का पंजीकरण किया गया है। इससे पहले 30 अप्रैल को राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर 25 मई तक वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पर रोके जाने का आदेश दिया था।

50 मीटर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध

उत्तराखंड सरकार ने भीड़ प्रबंधन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसमें 50 मीटर के दायरे में चारों धामों के मंदिर के परिसर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया लाइव आदि पर भी रोक लगा दी गई है। सरकार ने कहा है कि कुछ यात्रियों द्वारा मंदिर परिसर में वीडियो एवं रील बनायी जाती है और उन्हें देखने के लिए एक स्थान पर भीड़ एकत्रित हो जाती है जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा होती है ।

Continue Reading

Trending