Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कोलकाता फ्लाईओवर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 24

Published

on

Loading

 

Locals and rescue workers clear the rubbles of a partially collapsed overpass in Kolkata, Thursday, March 31, 2016. At least dozens have been injured and few were killed when a portion of an overpass under construction collapses in a congested area in the eastern Indian city of Kolkata. (AP Photo/Bikas Das)

 

कोलकाता| कोलकाता फ्लाईओवर हादसे में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 24 हो गई। सेना और आपदा प्रबंधन की टीमें मलबे से शवों व जिंदा लोगों को बचाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। यहां गुरुवार को निर्माणाधीन विवेकानंद रोड फ्लाईओवर का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा, जिसमें कई लोग और वाहन दब गए।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार रात हादसे में 21 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी। कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि शुक्रवार सुबह मलबे से दो और शव बरामद हुए और एक व्यक्ति अभी भी दबा हुआ है।

सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल(एनडीआरएफ) के साथ ही अग्निशमन विभाग और पुलिस गुरुवार रात भी बचाव कार्य में जुटी रही और शुक्रवार सुबह भी इसमें लगी रही।पुलिस ने आयुक्त ने कहा, “अब तक 23 शव बरामद हुए हैं, जबकि एक अभी भी मलबे में दबा हुआ है। मृतकों की संख्या अब 24 हो गई है।”

उन्होंने यह भी कहा कि मलबे को पूरी तरह हटाने और इलाके में यातायात सुचारु करने में अभी दो से तीन दिन और लगेंगे। एनडीआरएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उन्हें घटनास्थल को मलबामुक्त बनाने के लिए हाइड्रोलिक जेट की जरूरत है।अधिकारी ने कहा, “यह बहुत ही विशेष प्रकार की देखरेख के तहत होगा। इसके लिए एक हाइड्रोलिक जेट की जरूरत है।”

उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख, गंभीर रूप से घायल होने वालों को दो लाख और मामूली रूप से घायल होने वालों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। उन्होंने इस हादसे की वजह का पता लगाने के लिए दो विशेषज्ञ टीमें भी गठित की हैं। ढाई किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर ‘जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्युअल मिशन’ के तहत लंबे समय से बन रहा है। उम्मीद थी कि इसके निर्माण से बड़ाबाजार इलाके का जाम दूर हो जाएगा।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending