Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

गेंदबाजों को रन बचाना सीखाना होगा : ड्यूमिनी

Published

on

गेंदबाजों को रन बचाना सीखाना होगा : ड्यूमिनी

Loading

गेंदबाजों को रन बचाना सीखाना होगा : ड्यूमिनी

मुंबई| इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को टी-20 विश्व कप के मैच में विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भी हार झेलने से निराश दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने टीम के गेंदबाजों को हार से सबक लेने की नसीहत दी है। दक्षिण अफ्रीका ने वानखेड़े स्टेडियम में पहले खेलते हुए 20 ओवरों में हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक के आतिशी अर्धशतकों की मदद से चार विकेट पर 229 रन बनाए थे।

इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जेसन रॉय 16 गेंदों में 43 के बाद जोए रूट के 44 गेंदों में 83 रनों की मदद से 19.4 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

रनों का पीछा करते हुए यह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दूसरी और टी-20 विश्व कप में सबसे बड़ी जीत है।

ड्यूमिनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमें निश्चित ही मैच से सबक सीखने की जरूरत है और गेंदबाजी आक्रमण को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। सिर्फ तेज गेंदबाजों को ही नहीं स्पिनरों को भी इस हार के बाद देखना होगा की कहां सुधार किया जा सकता है। इतना बड़ा स्कोर करना अच्छा लगता है लेकिन हमें लक्ष्य को बचाना सीखना होगा। हमें इंग्लैंड के बल्लेबाजों की प्रशंसा करनी होगी। हम उस तरह की गेंदबाजी नहीं कर पाए जिस तरह की करनी चाहिए थी।”

उन्होंने कहा, “इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी की। पहले छह ओवर उन्होंने हमें बैकफुट पर रखा। हमने हालांकि बीच के ओवरों में वापसी की लेकिन जिस तरह के मैदान और विकेट पर हम खेल रहे थे ऐसे में 10 रन प्रति ओवर से भी कम रन रेट के बाद मैच बचाना मुश्किल होता है। हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमने अतिरिक्त रन भी दिए, हमें इसके बारे में सोचना होगा।”

ड्यूमिनी ने इंग्लैंड की जीत के सूत्रधार रहे रूट की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा, “रूट का यह सत्र अच्छा रहा है। हमारे खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। वह खेल के सभी प्रारूपों में अच्छी फॉर्म में हैं। वह शांत रहते हैं, परिस्थिति को भांपते हैं, वह हर प्रारूप में टीम के सूत्रधार का काम करते हैं। उन्होंने आज (शुक्रवार) को अपनी पारी को अच्छे से संवारा। मैं जानता हूं कि वह अंत तक मैदान पर रहकर टीम को जीत दिलाना पसंद करते। मैं उन्हें उनकी शानदार पारी के लिए बधाई देता हूं।”

दक्षिण अफ्रीका को रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है जिसे उसे हर हाल में जीतना होगा।

इस मैच पर ड्यूमिनी का कहना था, “हम इस मैच से बहुत कुछ सकारात्मक चीजें लेकर जा रहे हैं खासकर बल्लेबाजी में। हमारी गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है। हमें अगले मैच से आगे बढ़ना होगा।”

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending