Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हंगामा है क्‍यूं बरपा, चोरी तो….

Published

on

Loading

रामचरित मानस में गोस्‍वामी तुलसीदास ने लिखा है कि ‘जाकह प्रभु दारूण दुःख दीन्‍हा ताकर मति पहिले हर लीन्‍हा’ दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मानस की यह चौपाई इस समय सटीक बैठ रही है। दिल्‍लीवासियों को भ्रम में डालकर बंपर बहुमत से चुनाव जीतने के बाद जब केजरीवाल विकास का कोई काम नहीं कर पा रहे हैं तो जनता का ध्‍यान बंटाने के लिए सीबीआई के एक रूटीन छापे को केंद्र सरकार से जोड़कर खुद को पाकदामन साबित करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनको दारूण दुःख मिलेगा।

मामला शुरू हुआ केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार पर लगे भ्रष्‍टाचार के पुराने आरोप में सीबीआई द्वारा दिल्‍ली सचिवालय में उनके आफिस में छापेमारी करने से। बुरी तरह भड़के केजरीवाल ने एक चुनी हुई सरकार के निर्वाचित प्रधानमंत्री पर अपशब्‍दों की बौछार कर दी। प्रधानमंत्री मोदी को ‘कायर व मनोरोगी’ तक बता डाला। अरविंद की इस प्रतिक्रिया से तीन प्रश्‍न खड़े होते हैं। पहला जब सीबीआई ने राजेंद्र कुमार को पूर्व में ही भ्रष्‍टाचार का आरोपी बना चुकी है तो केजरीवाल, जो भ्रष्‍टाचार से लड़ने का ढिंढोरा पीटते आए है, उन्‍होंने एक दागी व्‍यक्ति को अपना प्रधान सचिव बनाया ही क्‍यों? दूसरा सवाल जब भ्रष्‍टाचार के आरोपी एक अफसर के खिलाफ सीबीआई छापा मार रही है तो केजरीवाल को इतनी तिलमिलाहट क्‍यों? उन्‍हें तो इसका स्‍वागत करना चाहिए था। तीसरी सवाल क्‍या राजनेता इतने गिर गए हैं कि दुनिया के सबसे बड़े लो‍कतंत्र के एक निर्वाचित प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की शब्‍दावली जो‍कि संविधान के खिलाफ है, इस्‍तेमाल कर सकते हैं?

जवाब यह है कि केजरीवाल का भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का नारा खोखला है क्‍योंकि उनके तमाम विधायक यहां तक कि मंत्री भी भ्रष्‍टाचार के विभिन्‍न आरोपों में जेल की सलाखों के पीछे हैं। जहां तक इस मामले का सवाल है तो केजरीवाल की तिलमिलाहट इस बात पर भी हो सकती है कि शायद राजेंद्र कुमार ने अपने कुकर्मों की कुछ फाइलें केजरीवाल के पास छिपाई हों और उन्‍हें इस बात की तसल्‍ली रही हो कि यहां सीबीआई कहां छापा मारने वाली वह तो आरोपी की दफ्तर पर छापा मारेगी। केजरीवाल की तिलमिलाहट और उनका प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रयोग किया गया अपशब्‍द दाल में काला साबित करने के लिए काफी है।

जहां तक प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्‍दों के प्रयोग की बात है तो नरेंद्र मोदी पिछले लगभग 15 वर्षों से इस तरह के अपशब्‍दों को झेल रहें हैं उनके संस्‍कार उन्‍हें ऐसे शब्‍दों का प्रयोग करने से रोकते हैं। कोई उनको लाख गाली देता रहे वो देशहित में काम करते रहेंगे क्‍योंकि राष्‍ट्रसेवा का व्रत उन्‍होंने ले रखा है। अंतिम बात, यह वही केजरीवाल हैं जिन्‍होंने 2012 में ट्वीट करके कहा था कि सीबीआई को बिना बताए काम करना चाहिए क्‍योंकि अगर सीबीआई हल्‍ला मचाकर काम करेगी तो आरोपी सतर्क हो जाएगा। आज केजरीवाल और उनकी अभद्र टीम कह रही है कि मुख्‍मंत्री को सूचना देनी चाहिए थी। जब ऐसी कोई संवैधानिक व्‍यवस्‍था नहीं है तो सीबीआई आखिर ऐसा क्‍यों करे? केजरीवाल ने दिल्‍ली की जनता को मूर्ख बनाया है और अपने कुकृत्‍यों पर पर्दा डालने के लिए वह और उनकी नाकारा टीम नित नए बहाने करती रहती है।

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending