Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बुंदेली कला विधाओं का महासंगम 26 दिसंबर को

Published

on

Loading

झांसी। झांसी जन महोत्सव का आयोजन इस बार 26 दिसंबर को होगा। इसमें बुंदेली वाद्य यंत्र, लोकगीत, लोकनृत्य तो होंगे ही, हाथी, घोड़े और उन पर पारंपरिक परिधान में बैठे सवार भी देखने को मिलेंगे। झांसी जन महोत्सव का उद्देश्य प्रमुख रूप से बुंदेली कला विधाओं को बढ़ावा देना और उनके संदेश एवं जानकारियों को जन-जन तक पहुंचाना है। झांसी जन महोत्सव के मुख्य संयोजक राजीव राय ने बुंदेली कार्यक्रमों के लिए पूर्व मंत्री हरगोविंद कुशवाहा को संयोजक नियुक्त किया है।

कुशवाहा ने बताया कि 26 दिसंबर को पूरे नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बुंदेली विधाओं की सभी झांकियां व नृत्य बुंदेली कलाकारों द्वारा किए जाएंगे। वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई व महोबा के वीर आल्हा-ऊदल और मर्दन सिंह जैसे वीरों की झांकियां भी इस शोभायात्रा में नजर आएंगी।

उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड के प्रमुख कार्यक्रमों और नृत्यों के लिए मुक्ताकाशी मंच पर सबसे पहले स्थानीय कलाकारों को मंच दिया जाएगा। शाम 6 से 8 बजे तक मुक्ताकाशी मंच पर केवल बुंदेलखंड के कलाकार ही अपनी प्रतिभाओं का मंचन व प्रदर्शन करेंगे।

कुशवाहा ने बताया कि झांसी जन महोत्सव में राई, सेरा, लमटेरा, सुआटा, ठिरिया, मामूलिया, जुगिया, राउला, ख्याल, कछियाई, ढिमरयाई, धुबयाई, मौनिया, चाचर आदि बुंदेली विधाओं का अपूर्व संगम देखने को मिलेगा। इसके अलावा एक दिन बुंदेलखंड के भांडों द्वारा की जाने वाली नौटंकी और कोंच की प्रसिद्ध रामलीला भी आयोजित की जाएगी।

संयोजक ने बताया कि झांसी जन महोत्सव में हर संभव प्रयास किया जाएगा कि संपर्क करने वाले प्रत्येक बुंदेली विधा के धनी को मंच उपलब्ध कराया जा सके, ताकि उसकी प्रतिभा और उससे मिलने वाले संदेश से सभी परिचित हो सकें।

हरगोविंद कुशवाहा स्वयं भी बुंदेलखंड की कई विधाओं के धनी जानकार हैं और अभी तक झांसी महोत्सव व अन्य जितने भी कार्यक्रम यहां हुए हैं, उन सभी में मंच साझा कर चुके हैं।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending