Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश पर उठ रहे 5 अहम सवाल

Published

on

Loading

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य रक्षा कर्मियों की मौत हो गई। सीडीएस वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। हेलिकॉप्टर लैंडिंग से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोशल मीडिया पर एक हेलीकॉप्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हादसे से पहले का है। इसमें हेलीकॉप्टर अच्छी तरह से उड़ता हुआ दिख रहा है। फिर अचानक से यह धुंध के गुबार में खो जाता है। हालाँकि आज की खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इन सब के बीच लोगों के मन में हादसे को लेकर कई तरह के सवाल और आशंकाएं हैं।

हेलीकाप्टर से कोई डिस्ट्रेस कॉल क्यों नहीं की गई?

पहला सवाल ये खड़ा होता है कि ‘हेलीकाप्टर से कोई डिस्ट्रेस कॉल क्यों नहीं की गई?’ जानकारी के मुताबिक हेलीकाप्टर सुबह 12 बज कर 12 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हेलीकाप्टर से कोई भी डिस्ट्रेस्सेड कॉल नहीं की गई, ऐसे में सवाल उठाये जा रहे हैं कि ऐसा क्यों हुआ कि क्रैश से पहले हेलीकाप्टर के चालक डिस्ट्रेस्सेड कॉल भी नहीं कर पाए। लैंडिंग से पहले पायलट का मैसेज था कि वह 4000 फीट की ऊंचाई पर है और लैंडिंग बेस से 5 मिनट दूर है।

हेलीकॉप्टर इतना सुरक्षित है तो आखिर यह हादसा कैसे हो गया?

Mi-17 V-5 हेलीकॉप्टर को बहुत सुरक्षित माना जाता है। इसलिए इसे पीएम समेत अन्य वीवीआईपी यूज करते हैं। इसमें डबल इंजन होता है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि यदि यह हेलीकॉप्टर इतना सुरक्षित है तो आखिर यह हादसा कैसे हो गया। क्या इस हादसे की वजह तकनीकी गड़बड़ी है या कुछ और। वहीं, जानकारों का मानना है कि कुन्नूर में हुए इस हादसे की वजह कोहरा और सही दृश्यता नहीं होना हो सकती है। जानकारों का कहना है कि इसमें तकनीकी गड़बड़ी का आशंका बहुत कम है।

हेलीकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स में क्या है ?

अगला अहम सवाल ये खड़ा होता है कि क्या हेलीकाप्टर के ब्लैक बॉक्स में क्या है ? क्या ब्लैक बॉक्स में कोई राज़ छुपे हैं? आपको बता दें कि आज ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर कि तलाश पूरी हो चुकी है। दुर्घटनास्थल पर तलाशी का दायरा बढ़ा दिया गया था। ब्लैक बॉक्स हेलीकॉप्टर की अंतिम उड़ान स्थिति और अन्य पहलुओं के बारे में डेटा बता सकता है। भले ही इसे ब्लैक बॉक्स कहा जाता है, लेकिन उड़ान डेटा रिकॉर्डर को चमकीले नारंगी रंग में रंगा जाता है और यह उड़ान डेटा और कॉकपिट वातार्लापों को रिकॉर्ड करता है।

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर स्वदेशी है या विदेशी?

चौथा सवाल ये है कि ​ये वीवीआईपी हेलीकॉप्टर स्वदेशी है या विदेशी? Mi-17 V-5 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर रूस में निर्मित है। इसे दुनिया का सबसे एडवांस हेलीकॉप्टर माना जाता है। इसकी अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह एक बार में 36 सैनिकों को लेकर उड़ान भर सकता है। इसकी खासियत है कि यह 6000 मीटर तक की ऊंचाई पर भी उड़ान भर सकता है। यह एक बार फ्यूल के साथ 580 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। 17 फरवरी 2012 को इसे एयरफोर्स में शामिल किया गया था।

धुंध के बीच कैसे खो गया हेलीकॉप्टर?

अगला सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये खड़ा हो रहा है कि धुंध के बीच कैसे खो गया हेलीकॉप्टर? अगर धुंध थी, मौसम खराब था, तो उड़ान क्यों कराइ गई। सोशल मीडिया पर इस एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को किसी टूरिस्ट ने शूट किया है। वीडियो में हेलीकॉप्टर उड़ान आसमान में बिल्कुल सही तरीके से उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। चंद सेकंड बाद ही हेलीकॉप्टर धुंध के गुबार में गायब हो जाता है। हालांकि, एनबीटी ऑनलाइन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

नेशनल

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं: पीएम मोदी

Published

on

Loading

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मालदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा बंगाल से ऐसा नाता है जैसे मानो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर शायद अगले जन्म में बंगाल में पैदा होना है। इसके साथ ही मोदी ने प्रदेश की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण लगभग 26 हजार परिवारों की शांति और खुशी खत्म हो गई है। पीएम मोदी ने यह बयान कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ के हालिया आदेश के संदर्भ में दिया। जिसमें सरकारी स्कूलों में 25 हजार 753 टीचिंग (शिक्षण) और गैर-शिक्षण नौकरियों को रद्द कर दिया गया था।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “नौकरियों और आजीविका के इस नुकसान के लिए केवल तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है। राज्य सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। जिन लोगों ने पैसे उधार लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को दिए उनकी हालत तो और भी खराब है।” पीएम मोदी ने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ दल पर विभिन्न केंद्र-प्रायोजित योजनाओं के तहत दिए गए केंद्रीय फंड के उपयोग के संबंध में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया। पीएम ने कहा, केंद्र सरकार ने राज्य के 80 लाख किसानों के लिए 8 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। लेकिन राज्य सरकार बाधा उत्पन्न कर रही है, इसलिए किसानों को राशि नहीं मिल पा रही है। राज्य सरकार सभी केंद्रीय परियोजनाओं के कार्यान्वयन को खराब करने की कोशिश कर रही है। वे राज्य में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दे रहे। हमारे पास मालदा जिले के आम किसानों के लिए योजनाएं हैं। लेकिन मुझे चिंता है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता वहां भी कमीशन की मांग करेंगे। पीएम मोदी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने का प्रयास करने का भी आरोप राज्य सरकार पर लगाया।

उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं को प्रताड़ित किया गया। मालदा में भी ऐसी ही घटनाओं की खबरें आई थीं। लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार ने हमेशा आरोपियों को बचाने का प्रयास किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच तुष्टिकरण की राजनीति की प्रतिस्पर्धा चल रही है। एक तरफ तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस आम लोगों से पैसा जब्त करने और इसे केवल उन लोगों के बीच वितरित करने की योजना बना रही है जो उनके समर्पित वोट बैंक का हिस्सा हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का गुप्त समझौता है।

 

Continue Reading

Trending