Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया में तुर्की की गोलाबरी में 4 विदेशी पत्रकार घायल

Published

on

सीरिया में तुर्की की गोलाबरी में 4 विदेशी पत्रकार घायल

Loading

सीरिया में तुर्की की गोलाबरी में 4 विदेशी पत्रकार घायल

दमिश्क। तुर्की की ओर से हुई गोलाबारी में मंगलावार को देश की सीमा से लगे उत्तरी सीरिया में कुछ विदेशी पत्रकार घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सना के अनुसार, बुल्गारिया, ग्रीस, जर्मनी, अमेरिका, चीन, रूस और कनाडा के 33 विदेशी पत्रकारों का एक समूह कंसाबा के दौरे पर गया था, जब वे गोलाबारी की चपेट में आ गए। यहां पहले तुर्की समर्थक विद्रोहियों ने कब्जा कर रखा था, जिसे सेना ने मध्य जनवरी में फिर अपने नियंत्रण में ले लिया।

सन्य सूत्रों के हवाले से सना एजेंसी ने बताया कि कंसाबा पर हमला सीरिया में संघर्ष समाप्ति को लेकर हाल ही में हुए समझौते का उल्लंघन है।

सैन्य सूत्र ने कहा, “यह संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन है। साथ ही यह आतंकवादी गुटों के समर्थन में तुर्की की संलिप्तता को भी दर्शाता है, जो संघर्ष विराम को विफल करने की कोशिश कर रहे हैं।”

सूत्र के अनुसार, इस हमले में चार विदेशी पत्रकार घायल हो गए, जिनमें रूस, चीन, बुल्गारिया और कनाडा के पत्रकार शामिल हैं। वे उत्तरी लताकिया में संघर्ष विराम की कवरेज कर रहे थे।

संघर्ष विराम को लेकर यह समझौता अमेरिका और रूस के बीच हुआ है।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में बड़ा सड़क हादसा, गुजरात की तीन महिलाओं की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना में एक घातक कार दुर्घटना में गुजरात के आणंद की रहने वाली तीन महिलाओं की जान चली गई। मृतकों की पहचान रेखाबेन पटेल, संगीताबेन पटेल और मनीषाबेन पटेल के रूप में हुई है।

यह दुर्घटना अटलांटा से ग्रीन वैली साउथ कैरोलिना जाते समय हुई। कार डिवाइडर से टकराकर 20 फीट ऊपर उछली और सड़क के दूसरी तरफ पेड़ों के बीच जाकर गिरी। यह हादसा अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे हुआ।

हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रही महिला को गंभीर चोटें लगी हैं और वह अस्पताल में भर्ती है। हादसे के तुरंत बाद अपातकालीन सेवाओं की टीम और साउथ कैरोलीना हाइवे पेट्रोल टीम, स्थानीय अग्निशमन दल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचीं और सभी को गाड़ी से बाहर निकाला। कार चला रही महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीनों महिलाएं एक-दूसरे की रिश्तेदार हैं। इनके पति आपस में भाई हैं। पूरा परिवार 1985 में अमेरिका में बस गया था। तीनों जॉर्जिया की रहने वाली थीं। वाहन की पहचान करने वाले सिस्टम ने पहले ही पटेल परिवार को चेतावनी दी थी।

Continue Reading

Trending