Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

पीडब्ल्यूएल-4 : पहले मैच में पंजाब का सामना मुम्बई से होगा

Published

on

Loading

पंचकूला (हरियाणा), 12 जनवरी (आईएएनएस)| जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट सोमवार से पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में शुरू हो रही प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल)के चौथे सीजन के पहले दिन मुकाबलों में आकर्षण का केंद्र होंगे। लीग के पहले दिन मुम्बई मराठी टीम का सामना पंजाब रॉयल्स से होगा।

इन दो स्वर्ण पदक विजेताओं के अलावा 2017 की यूरोपियन चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता जीनत नीमथ, अमेरिकन चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता बेटजाबेथ एंजेलिका, पूर्व विश्व चैम्पियन एलिना स्टडनिक और राष्ट्रीय चैम्पियन हरफूल भी मैट पर उतरेंगे।

रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता और दिल्ली सुल्तांस की पहलवान साक्षी मलिक की भिड़ंत पीडब्ल्यूएल-3 में तहलका मचाने वाली और लीग की नई टीम एमपी योद्धा की पहलवान पूजा ढांडा से होगी।

पंचकूला लेग के बाद लीग का कारवां लुधियाना इंडोर स्टेडियम कूच करेगा जहां 19 से 23 जनवरी तक मुकाबले खेले जाएंगे।

लीग का अंतिम चरण, सेमीफाइनल और फाइनल 24 से 31 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भुषण सरण सिंह ने कहा, “लीग को विभिन्न जगहों पर आयोजित करने से वहां के युवा पहलवानों को विश्वस्तीय मुकाबले देखने को मिलेंगे और मुझे विश्वास है कि ये उनके लिए प्रेरणादायक होगा। यह लीग के लिए भी अच्छा है जो देश के विभिन्न हिस्सों में फैलने की कोशिश कर रही है।”

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending