Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

खराब बल्लेबाजी ने हराया मैच : मिस्बाह

Published

on

आईसीसी विश्व कप-2015, आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, मिस्बाह उल हक, हारिस सोहैल, शाहिद अफरीदी, शेन वाटसन, मैक्सवेल

Loading

 

एडिलेड| आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया से मिली छह विकेट की हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि बल्लेबाजों द्वारा खराब शॉट खेलना टीम की हार का मुख्य कारण रहा। एडिलेड में शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में केवल 213 रन बनाकर आउट हो गया। पाकिस्तान के कई बल्लेबाजों ने इस दौरान लापारवाही भरे शॉट खेले और अपना विकेट गंवाया।

पाकिस्तान की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज हारिस सोहैल ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। मिस्बाह (34) और हारिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई। मिस्बाह भी हालांकि अपना धैर्य खोया और ऑफ स्पिन गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल की एक गेंद को सीमारेखा से बाहर भेजने की कोशिश में कैच थमा बैठे। इसके बाद शाहिद अफरीदी (23) और उमर अकमल (20) भी गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए।  बहरहाल, जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम ने 33.5 ओवरों में छह विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। मैच के बाद मिस्बाह ने कहा, “मुझे लगता है कि एक समय हम 270-280 रनों तक पहुंच सकते थे लेकिन हम लगातार अंतराल पर खराब शॉट खेलते हुए विकेट गंवाते रहे।”

मिस्बाह ने हालांकि अपने तेज गेंदबाज वहाब रियाज की तारीफ की। रियाज ने नौ ओवरों में 54 रन देकर दो विकेट हासिल किए और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब रहे। मिस्बाह ने खराब क्षेत्ररक्षण को भी टीम की हार का कारण बताया और कहा कि 16वें ओवर में अगर शेन वाटसन का कैच राहत अली द्वारा पकड़ा जाता तो पाकिस्तान के लिए वापसी का मौका बन सकता था। उल्लेखनीय है कि जब वाटसन का कैच छूटा तब वह चार रन बनाकर खेल रहे थे। बाद में वाटसन ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली और मैक्सवेल (44 नाबाद) के साथ आस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।

 

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending