Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

18 घंटे जब ऐसे काम करके घर आती थी, तो दादी तक कहती थी- जी नहीं भरा?

Published

on

Loading

गोरखपुर। भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने हाल ही में भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड 2017′ का बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता। प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस में निर्मित गाना ‘बम-बम’ बोल रहा है’ के लिए आम्रपाली को काफी सराहा गया और उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हो गयी।

14-18 घंटे काम करती थी एक्ट्रेस तो दादी देती थीं तानें, ऐसे बदली अपनी LIFE

आम्रपाली गोरखपुर की रहने वाली है और डांस करने में काफी दिलचस्पी रखती है।

14-18 घंटे काम करती थी एक्ट्रेस तो दादी देती थीं तानें, ऐसे बदली अपनी LIFE

हालिया हुए एक इंटरव्यू के दौरान आम्रपाली ने अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर की जोंकि काफी चौंकाने वाली है।

14-18 घंटे काम करती थी एक्ट्रेस तो दादी देती थीं तानें, ऐसे बदली अपनी LIFE

दरअसल, आम्रपाली बताती है कि, मैं जब टीवी इंडस्ट्री में काम करती थी तो शूटिंग के दौरान मुझे 15 से 18 घंटे लग जाते थे तो उस वक़्त मेरी दादी मुझसे कहती है, ‘तुम पता नहीं कौनसा काम करती हो इतना देर से आती हो तब भी तुम्हारा जी नहीं भरता, और इसके बावजूद भी तुम्हे यहां कोई नहीं जानता।

14-18 घंटे काम करती थी एक्ट्रेस तो दादी देती थीं तानें, ऐसे बदली अपनी LIFE

ऐसे मिली पहचान-

मेरे एक फ्रेंड हैं, संतोष शुक्ला। वे बिग बॉस  से जुड़े हुए थे। तब दिनेश लाल ‘निरहुआ’ उस शो में कंटेस्टेंट थे। मैंने संतोष से पूछा कि क्या वो निरहुआ को जानते हैं, क्या वो फिल्म में रोल दिलवा सकते हैं? उन्होंने बताया कि हां, वो अपनी अगली फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ के लिए एक्ट्रेस खोज भी रहे हैं।”

14-18 घंटे काम करती थी एक्ट्रेस तो दादी देती थीं तानें, ऐसे बदली अपनी LIFE
“मैं अगले ही दिन फोन पर बात करने के बाद दिनेश जी से मिलने पहुंची। मैंने उन्हें अपने टीवी सीरियल एक्सपीरिएंस के बारे में बताया, फिर स्क्रिप्ट पर डिस्कशन हुआ और मेरा सिलेक्शन हो गया।”

Related image
बता दें कि आम्रपाली दूबे ने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’, जिसमें वो लीड रोल में थीं।

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending