Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नोटबंदी का असर सोनपुर मेले पर भी, व्यापारी उदास

Published

on

बिहार, औपचारिक, उत्तर प्रदेश, कार्तिक पूर्णिमा, महत्व,जम्मू एवं कश्मीर

Loading

 

बिहार, औपचारिक, उत्तर प्रदेश, कार्तिक पूर्णिमा, महत्व,जम्मू एवं कश्मीर

हाजीपुर| बिहार में गंगा और गंडक नदी के संगम पर ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक महत्व वाले सोनपुर क्षेत्र में एक महीने तक चलने वाले प्रसिद्ध सोनपुर मेले में भी नोटबंदी का असर साफ देखने के मिल रहा है। मेले में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खिलौने, खेल-तमाशा और पशुओं का बाजार सजा है, परंतु इन सामानों के खरीदार नहीं आ रहे।

प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पूर्व शुरू होने वाले इस मेले में लाखों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। यह मेला आज एशिया के सबसे बड़े पशु मेले के रूप में विख्यात है। विश्व प्रसिद्ध यह मेला पूरी तरह सज-धज कर तैयार है, लेकिन बाहर से आने वाले दुकानदारों में मायूसी है।

मेले का औपचारिक उद्घाटन 12 नवंबर को ही हो चुका है, लेकिन कार्तिक पूर्णिमा के दिन से ही यहां मेला देखने वालों का रेला उमड़ता है। कहा जाता है कि इस मेले में सुई से लेकर हाथी तक मिलता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया। उल्लेखनीय है कि इस मेले में लोग एटीएम और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी नहीं करते।

उत्तर प्रदेश के बलिया से खिलौना बाजार में आए परशुराम सिंह पिछले 30 वर्षो से यहां खिलौने की दुकान लगाते आ रहे हैं, लेकिन इस वर्ष उन्हें फायदा नजर नहीं आ रहा। उन्होंने आईएएनएस से कहा, “बीते सालों में पूर्णिमा के दिन से ही प्रतिदिन तीन से चार हजार के खिलौने बिक जाते थे। इस बार प्रतिदिन 500 रुपये के खिलौने बेचना भी मुश्किल हो रहा है।”

जम्मू एवं कश्मीर से गर्म कपड़े लेकर आए मोहम्मद फिरोज भी इस वर्ष मेले से नाखुश हैं। फिरोज के मुताबिक, खरीदारों की कम दिलचस्पी के कारण उन्हें अपने गर्म कपड़ों की कीमत कम रखनी पड़ी है, फिर भी खरीददार नहीं आ रहे। उनका कहना है कि ऐसा नहीं है कि लोग यहां नहीं आ रहे। मेले में लोग आ रहे हैं, परंतु मेला घूमकर वापस जा रहे हैं, खरीदारी नहीं कर रहे।

मेले के पशु बाजार में नोटबंदी का असर साफ तौर पर दिख रहा है। सारण जिले के दिघवारा से आए पशु व्यापारी सुबोध राय बताते हैं, “हम लोग बहुत परेशान हैं। 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट कोई नहीं ले रहा। गाय खरीदने जा रहे हैं तो लोग ‘नयका’ नोट मांग रहे हैं। इस कारण से यहां गाय बहुत कम है।”

इधर, गांवों से आने वाले ऑटो और मिनी बसों पर भी यात्रियों की संख्या कम है। एक ऑटो चालक ने बताया कि अन्य वर्षो में महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में अवस्थित कटहारा, करौना, प्रखंड मुख्यालय, मुस्तफापुर, खाजेचांद छपरा, सुमेरगंज सहित अन्य चौक चौराहों से 10 से 20 मिनट के अंतराल पर सोनपुर मेले के लिए विशेष बस, ऑटो सहित अन्य गाड़ियां मिलती थीं। परंतु इस वर्ष नोटबंदी के कारण लोगांे में उत्पन्न आर्थिक समस्या के चलते मेले में जाने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है।

वहीं, मेले में पटना से आए चूड़ी व्यापारी आकाश ने उम्मीद जताई कि सब ठीक हो जाएगा। मेले में चूड़ियांे के दुकान लगाए आकाश ने कहा कि दो-चार दिनों की बात है। स्थिति ठीक हो जाएगी। अभी तो मेला शुरू हुए पांच दिन ही गुजरे हैं।

 

 

 

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending