Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

साइक्लिंग : देवेंद्र ठाकुर की खिताबी जीत

Published

on

Loading

मोहाली| देश की पहली पेशेवर माउंटेन बाइकिंग टीम ‘हीरो एक्शन टीम’ ने यहां डेकाथलॉन स्पोर्ट्स कार्निवल के दूसरे संस्करण में शुरू से दमदार प्रदर्शन किया और टीम के देवेंद्र ठाकुर ने पहले स्थान पर रहते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। देवेंद्र ने 36 किलोमीटर की इस बेहद जटिल रेस में 50 मिनट से भी कम का समय निकालते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि उनके साथी खिलाड़ी शिवेन शर्मा मामूली अंतर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

हीरो एक्शन टीम को संचित सूद चौथे स्थान पर रहे और अपनी टीम को लिए खिताबी जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। हीरो एक्शन टीम को सभी पांच सदस्य, अंकुश आर्य, देवेंद्र, गुरमन रीन, संचिद सूद और शिवेन ने कई स्पर्धाओं वाले इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता की व्यक्तिगत साइक्लोथॉन स्पर्धा में हिस्सा लिया था।

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending