Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हॉकी : चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आस्ट्रेलियाई टीम घोषित

Published

on

Loading

मेलबर्न| आस्ट्रेलियाई हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आस्ट्रेलियाई टीम घोषित कर दी। इस टीम में हालांकि युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है, जबकि जेमी डॉयर और कप्तान मार्क नोल्स जैसे स्टार खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। भारत के खिलाफ नवंबर में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण करने वाले टॉम क्रेग, मैथ्यू डॉसन और फ्लिन ओगिल्वी को 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

विश्व कप विजेता टीम के 11 सदस्यों सहित 18 सदस्यीय आस्ट्रेलियाई टीम खिताब बचाने उतरेगी। टीम में शामिल खिलाड़ियों में 11 सदस्य राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा भी रहे हैं। चोट के कारण कई वरिष्ठ खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया है। कप्तान नोल्स और जोएल कैरोल जहां पैर में लगी चोट से उबर रहे हैं, वहीं पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ कीरन गोवर्स के नितंब का ऑपरेशन हुआ है।

एफआईएच की तरफ से पांच बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पा चुके डॉयर पैर की मांसपेशी में खिंचाव से जूझ रहे हैं। रीड ने कहा, “भारत के साथ बीती सीरीज से ही हम टीम में प्रयोगों को तरजीह दे रहे हैं जिसके तहत फर्गुस कावानाघ और रसेल फोर्ड को टीम में शामिल किया गया था। चैम्पियंस ट्रॉफी को भी हम अपने युवा खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के मौके की तरह देख रहे हैं।”

खेल-कूद

टी20 वर्ल्ड कप के लिए USA ने 15 सदस्यीय टीम का किया एलान, भारतीय खिलाड़ियों की भरमार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। यूएस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी भारतीय मूल के मोनांक पटेल करेंगे। वहीं इस टीम में न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन को भी जगह मिली है, जबकि भारतीय अंडर 19 के कप्तान रह चुके उन्मुक्त चंद इस टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित हुई अमेरिका की 15 सदस्यीय टीम में साल 2010 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले सौरभ नेत्रवालकर को भी जगह मिली है। भारतीय अंडर 19 टीम साल 2010 में खिताब तो अपने नाम नहीं कर पाई लेकिन सौरभ के साथ उस टीम में मिले केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ी थे। सौरभ ने इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका की 15 सदस्यीय टीम:

मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोनेस (उप-कप्तान), एंड्रीस गोस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेस्सी सिंह, मिलिंद कुमार, निसार्ग पटेल, नितीश कुमार, नोसतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवालकर, शेडली वैन शेलक्विक, स्टीवन टेलर, शायान जाहांगीर।

रिजर्व प्लेयर – गजानंद सिंह, जुआनोए ड्रेसाडाले, यासिर मोहम्मद।

Continue Reading

Trending