Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हीरो एमटीबी हिमालया रैली को दिखाई गई हरी झंडी

Published

on

हीरो एमटीबी हिमालया रैली, लेफ्टिनेंट जनरल रमन धवन, 650 किलोमीटर का रास्ता, 12वें संस्करण की शुरुआत

Loading

हीरो एमटीबी हिमालया रैली, लेफ्टिनेंट जनरल रमन धवन, 650 किलोमीटर का रास्ता, 12वें संस्करण की शुरुआत

hero mtb himalaya 2016

शिमला| भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रमन धवन ने हरी झंडी दिखाकर दुनिया की सबसे जटिल ट्रैक साइकिलिंग रैलियों में शुमार हीरो एमटीबी हिमालया रैली के 12वें संस्करण की शुरुआत की। आठ चरणों में हिमालय की दुरूह मार्ग से होते हुए यह रैली 650 किलोमीटर का रास्ता तय कर धर्मशाला में संपन्न होगी।

12 लाख रुपये से अधिक ईनामी राशि वाले एशिया के सबसे चुनौतीपूर्ण हीरो एमटीबी हिमालया रैली के 12वें संस्करण में हिस्सा लेने वाले देश-विदेश के राइडर मुख्यत: पांच कैटेगरी में हिस्सा लेंगे- मेन सोलो, वुमेन सोलो, मास्टर्स सोलो, ग्रैंड मास्टर्स सोलो, टीम ऑफ टू। ग्रैंड मास्टर सोलो कैटेगरी को पहली बार इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ भारतीय राइडर को अलग से पुरस्कृत किया जाएगा और एक राइडर को ओवरऑल विनर घोषित किया जाएगा।

हीरो एमटीबी हिमालया रैली के पहले दिन 86 किलोमीटर, दूसरे दिन 90 किलोमीटर, तीसरे दिन 82 और चौथे दिन 88 किलोमीटर की दूरी तय होगी। पांचवां दिन विश्राम का होगा। इसके बाद छठे दिन रैली 82 किलोमीटर, सातवें दिन 94 किलोमीटर, आठवें दिन 88 किलोमीटर और नौवें दिन 76 किलोमीटर की दूरी तय कर धर्मशाला पहुंचेगी।

इस अवसर पर रैली का आयोजन करने वाली हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रोमोशन एसोसिएशन (हस्तपा) के अध्यक्ष मोहित सूद ने कहा की रेस का मौजूदा संस्करण अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण रेस होगा।

मोहित ने कहा, “हमारे पास जो टीरेन है, जो हमारे पास इंफ्रास्ट्रक्चर है ट्रैक साइकिलिंग के लिए पूरी दुनिया में ऐसा इंफ्रास्ट्रक्च र कहीं और नहीं है। पिछले 12 संस्करण के दौरान हमारे पास एक अच्छा टैलेंट पूल विकसित हो गया है और हमारा लक्ष्य आने वाले समय में भारत में कम से कम एक विश्व चैम्पियन तैयार करना।”

Continue Reading

खेल-कूद

IPL 2024: नवाबों के शहर में आज लखनऊ से भिड़ेगी मुंबई, स्पिनर्स दिखा सकते हैं कमाल

Published

on

Loading

लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ में आज आईपीएल के 48 वे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। लखनऊ और मुंबई के बीच यह सीजन का पहला मुकाबला होगा। दोनों ही टीमों में दिग्गज खिलाड़ियों की कमी नहीं है। हालांकि, मौजूदा फॉर्म को देखकर लखनऊ का पलड़ा भारी है।

मुंबई इंडियंस की टीम भले ही 5 आईपीएल खिताब जीत चुकी हो और पहले सीजन से टूर्नामेंट खेल रही हो, लेकिन एलएसजी के सामने उसकी दाल ज्यादा नहीं गलती है। दोनों टीमें अब तक चार बार आमने सामने हुई हैं। इसमें से तीन बार लखनऊ और एक बार मुंबई ने बाजी मारी है। यानी पलड़ा लखनऊ का भारी है। इस बार तो मैच भी लखनऊ में हो रहा है, ऐसे में मुंबई के लिए जीत दर्ज करना आसान भी नहीं होने वाला। खास बात ये है कि जब भी दोनों टीमें आमने सामने आई हैं, कभी भी 200 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना है। मुंबई ने लखनऊ के सामने अपना सबसे बड़ा स्कोर 199 रन का बनाया है, वहीं लखनऊ ने मुंबई के सामने 182 रन सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया है।

इकाना की पिच पर आईपीएल में स्पिनर्स ही हावी रहे हैं। यहां लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। यानी जिस टीम के स्पिनर्स यहां बेहतर खेल दिखाएंगे, वो टीम ​थोड़ा आगे रह सकती है। मैच आगे बढ़ता है तो टर्न भी बढ़ता है और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बहुत मुश्किल काम होता है। यहां पर बल्लेबाजों की अच्छी खासी परीक्षा होती है। दोनों टीमों का इस सीजन आज 10वां मैच रहेगा। एलएसजी 9 में से 5 जीत के बाद 10 पॉइंट्स लेकर अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। दूसरी ओर मुंबई 9 में से 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स के साथ नौवें स्थान पर है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

एमआई: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा।

एलएसजी: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदौनी , क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर और मोहसिन खान।

Continue Reading

Trending