Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

स्कॉटलैंड के सर्वोच्च पर्यटन पुरस्कार की मेजबानी करेंगे भारतवंशी शेफ

Published

on

Loading

लंदन| भारतीय मूल के शेफ टोनी सिंह स्कॉटलैंड के प्रतिष्ठित ‘हाईलैंड्स एंड आयलैंड्स टूरिज्म अवार्ड्स’ (एचटीए) 2015 की मेजबानी करेंगे। नॉर्थ स्टार की खबर के मुताबिक, स्कॉटलैंड में चौथी पीढ़ी के सिख सिंह ने कहा, “मैं इस वर्ष के एचआईटीए पुरस्कारों की मेजबानी करने के अवसर के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह इस उद्यम से संबंधित लोगों के लिए बेहद गौरव की बात है।”

सिंह की मेजबानी में यह पुरस्कार समारोह इन्वर्नेस शहर के ड्रमोजी होटल में 13 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

सिंह रेस्तरां उद्यम में 20 वर्षो से भी अधिक समय से हैं और वे अपनी आधुनिक स्कॉटिश कुकिंग के लिए विख्यात हैं।

सिंह टीवी में भी कई कुकिंग शो प्रस्तुत करते हैं जिनमें ‘रेडी स्टेडी कुक’ और ‘द ग्रेट ब्रिटिश मेन्यू’ शामिल हैं। सिंह हाल ही में बीबीसी के कार्यक्रम ‘ए कुक एब्रोड’ में भी दिखाई दिए जिसमें उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान दर्शकों के लिए पंजाब का पारंपरिक स्वाद पेश किया।

सिंह ब्रुनेई के सुल्तान, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट सहित कई दिग्गज हस्तियों के लिए खाना पका चुके हैं।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत में अवसरों की भरमार, पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 सालों में देश ने अच्छी प्रगति की : वॉरेन बफे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफे भारत की निवेश की संभावनाओं को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने रविवार को कंपनी की सालाना बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भारत में अवसरों की भरमार हैं। उन्होंने कहा कि भारत अब 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। बीते दस सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश ने सभी आर्थिक मानदंडों में अच्छी प्रगति की है। अब लगभग 3.7 ट्रिलियन डॉलर (अनुमान वित्त वर्ष 2023-24) की जीडीपी के साथ भारत आर्थिक रूप से पांचवां सबसे बड़ा देश है। एक दशक पहले देश 1.9 ट्रिलियन डॉलर (मौजूदा बाजार मूल्य) की जीडीपी के साथ भारत 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था। वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस 10 साल की यात्रा में कई रिफॉर्म हुए जिसने देश को आर्थिक रूप से आगे बढ़ाया है।

रविवार को अपनी कंपनी की वार्षिक बैठक में वॉरेन बफेट ने कहा, भारत में नई संभावनाओं का पता लगाएं। यहां ऐसे क्षेत्र हो सकते हैं जिनको सर्च नहीं किया गया है या यहां मौजूद अवसरों पर ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि भारत में बहुत सारे अवसर हैं। सवाल यह है कि क्या हमें उनके बारे में जानकारी है, जिसमें हम भाग लेना चाहेंगे। बफेट देश में संभावित प्रवेश की तलाश में हैं। भारत की जीडीपी ग्रोथ एक नए शिखर पर पहुंचने के लिए तैयार है। विनिर्माण और ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टरों ने फिर से सुधार देखना शुरू कर दिया है और जीएसटी कलेक्शन नई ऊंचाई हासिल कर रहा है।

आरबीआई के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, भारत की जीडीपी ग्रोथ महामारी से पहले 2020 के दौरान दर्ज की गई 7 प्रतिशत से ऊपर बढ़ने के संकेत हैं। आईएमएफ के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, 2004 में भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 635 डॉलर थी। 2024 में देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी बढ़कर 2,850 डॉलर हो गई है, जो इसके समकक्ष देशों के लिए 6,770 डॉलर का 42 प्रतिशत है। इस महीने की शुरुआत में जारी एचएसबीसी सर्वे के अनुसार, मजबूत मांग के कारण भारत का विनिर्माण सेक्टर अप्रैल में मजबूत गति से बढ़ा। इसके अलावा विश्व चुनौतियों के बावजूद, एक लाख से अधिक स्टार्टअप और 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न के साथ देश ग्लोबल स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा टेक स्टार्टअप इकोसिस्टम बना हुआ है।

Continue Reading

Trending