Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सीएम योगी का बाबा साहब की प्रतिमा के साथ ऐसा बर्ताव कि भडक़ उठे लोग

Published

on

Loading

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को मेरठ दौरे के बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया। योगी शेरगढ़ी मलिन बस्ती में लोगों से मिलने पहुंचे, लेकिन वहां लगी अंबेडकर की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण नहीं किया। इससे लोग नाराज हो गए।

मलिन बस्ती में निरीक्षण के लिए जाते हुए योगी के काफिले के गुजरते ही शेरगढ़ी पर कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पीवीएस मॉल के पास इक_े होकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने सडक़ पर जाम भी लगा दिया।

कुछ शरारती तत्वों ने योगी के पोस्टर फाड़ते हुए उसमें आग लगा दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किसी प्रकार पीछे खदेड़ा। प्रदर्शनकारियों ने वहां मौजूद एक शराब की दुकान पर धावा बोलते हुए तोडफ़ोड़ की। इस दौरान कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर दुकान से शराब की पेटियां लूट ले गए।

लोगों का कहना है कि जो कोई शेरगढ़ी बस्ती में आता है, वह बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण करता ही है, लेकिन योगी ने ऐसा करना जरूरी नहीं समझा। गुस्साए लोगों की यह भी शिकायत थी कि बस्ती में मौजूद शराब की दुकानों से वे काफी परेशान हैं। उन्होंने यह समस्या योगी के सामने रखी, लेकिन उन्होंने इस बावत कुछ नहीं कहा।

प्रादेशिक

इकबाल अंसारी का बड़ा बयान, बोले- मैं चाहता हूं मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें

Published

on

Loading

अयोध्या। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव प्रचार करने के लिए अयोध्या जाने वाले हैं। यहां पीएम मोदी मेगा रोड शो करेंगे। इस दौरान वे भगवान राम के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे। इस बीच राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि वह चाहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें।

एक्स पर जारी एक पोस्ट में इकबाल अंसारी ने कि कहा, ”पीएम मोदी भाग्यशाली हैं कि उनका चुनाव राम की नगरी से शुरू हो रहा है। उनका दस साल का पीएम पद का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा। हम उनके अयोध्या आगमन से बहुत खुश हैं और चाहते हैं कि वह एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें।”इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। इसलिए देश की जनता को एक बार फिर पीएम मोदी को मौका देना चाहिए। उनके शासन में समाज के हर वर्ग का विकास हो रहा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं। वह वहां रामलला का दर्शन करेंगे और इसके बाद एक रोड शाेे निकालेंगे। वह दो घंटे तक अयोध्या में रहेंगे।

Continue Reading

Trending