Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सत्यजित रे की ‘द अपू ट्रिलॉजी’ हुई पुनर्नवा

Published

on

Loading

वाशिंगटन| विख्यात भारतीय फिल्मकार सत्यजित रे की चर्चित फिल्म श्रंखला ‘द अपू ट्रिलॉजी’ फिर से नई हो गई है। इसे अब आठ मई को अग्रणी फिल्म वितरण कंपनी जानूस फिल्म्स की ओर से अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

वर्ष 1993 में हुए अग्निकांड में फिल्म की मूल नेगेटिव रील को बुरी तरह नुकसान पहुंचा था, ऐसे में उस हिस्से को दोबारा बनाना असंभव से कम नहीं था।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नई तकनीक ने मूल नेगेटिव रील की मरम्मत को संभव बनाया।

‘द अपू ट्रिलॉजी’ एक छवित्रयी है। यानी इसमें तीन फिल्में-‘पथेर पांचाली’ (सान्ग ऑफ द लिटिल रोड), ‘अपराजितो’ (द अनवैंगक्विश्ड) और ‘अपूर संसार’ (द वर्ल्ड ऑफ अपू) हैं। यह आठ मई को न्यूयॉर्क शहर में दोबारा रिलीज होना शुरू होगी।

इसके बाद यह लॉस एंजेलिस, सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन डीसी, फिलाडेल्फिया, बोस्टन, डेट्रॉयट और ह्यूस्टन में रिलीज होगी।

यह फिल्म लिखित भाषांतर के साथ गर्मियोंभर देश के शीर्ष सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। ‘द अपू ट्रिलॉजी’ बांग्ला के सुप्रसिद्ध लेखक व उपन्यासकार विभूति भूषण बंद्योपाध्याय की दो किताबों पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग पांच साल में पूरी हुई। यह जरूर देखी जाने वाली फिल्म मानी गई है।

फिल्म प्रेमी मार्टिन स्कोर्सीज ने ट्रिलॉजी को अपनी जिंदगी के कमाल के सिनेमाई अनुभवों में से एक बताया। वहीं, अकीरा कुरोसावा ने कहा, “सत्यजित रे की फिल्म कभी न देखना कभी सूरज व चांद न देखने जैसा है।”

वर्ष 1992 में सत्यजित रे को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के ऑनरेरी अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके एक साल बाद यानी वर्ष 1993 में ‘द अपू ट्रिलॉजी’ सहित रे की अन्य फिल्मों को संजोकर रखने व उन्हें नया जीवन देने की पहल की गई।

Continue Reading

मनोरंजन

धर्मेंद्र को आधी रात हुआ अफसोस, लिखा- काश मां-बाप को और वक्त दिया होता

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और थॉट्स इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं। अब धर्मेंद्र ने अपने पिता के साथ वाली एक फोटो पोस्ट की है और इसके साथ ही अपने दिल में उठ रही टीस के बारे में बताया।

तस्वीर में वो, उनके पिता और सनी देओल नजर आ रहे हैं। तस्वीर में पिता किशन सिंह छड़ी पकड़े हुए कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके दोनों ओर धर्मेंद्र और सनी बैठे हैं। तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने लिखा काश! मां बाप को और वक्त दिया होता! एक्टर ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की: “दोस्तों, आपकी शुभकामनाओं और उनके आशीर्वाद से मैं अपनी खेती बाड़ी में बिजी हो गया।

आप सभी को प्यार… यह प्यारा ट्रैक्टर राजकोट के एक प्यारे फैन और दोस्त की ओर से गिफ्ट है… इस साल आप मुझे श्रीराम राघवन की एक खूबसूरत फिल्म इक्कीस में देखेंगे। बॉलीवुड के “ही-मैन” के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने छह दशक से ज्यादा लंबे करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें पिछली बार शाहिद कपूर और कृति सैनन-स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। एक्टर जल्द ही श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे, जिसमें अगस्त्य नंदा भी हैं।

Continue Reading

Trending