Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

संदिग्ध गेंदबाजों के लिए सख्त रहा वर्ष 2014

Published

on

Loading

 

नई दिल्ली| आईसीसी विश्व कप से ठीक पहले का यह साल अब समापन की ओर है। तमाम बनते-बिगड़ते नए कीर्तिमानों और रोचक लम्हों के बीच क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञ इस साल को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के खिलाफ सख्त कदमों के लिए याद रखेंगे।

आईसीसी शायद पहली बार संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन को लेकर कहीं अधिक मुखर और इस पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत दिखा। कई पूर्व खिलाड़ियों, जैसे वीवीएस लक्ष्मण, रिकी पोंटिंग, आईसीसी इलीट पैनल के पूर्व अंपायर डारेल हेयर ने आईसीसी की इस पहल के लिए जमकर तारीफ की।

इस विषय पर सबसे बड़ी बहस पाकिस्तान के ऑफ स्पिन गेंदबाज सईद अजमल पर लगे प्रतिबंध के बाद शुरू हुई। श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में टेस्ट मैच के दौरान उनके गेंदबाजी ऐक्शन की शिकायत हुई और जांच में यह आरोप सही पाए गए। वह अभी प्रतिबंधित हैं और ऐक्शन में सुधार के बाद ही वह पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी दोबारा शुरू कर सकेंगे।

इसके बाद चैम्पियंस लीग के दौरान विवादों में आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्षस्थ कैरेबियाई गेंदबाज सुनील नरेन भी आए। आरोप लगने के बाद उन पर चैम्पियंस लीग के फाइनल में गेंदबाजी करने पर रोक लगा दी गई। उन पर हालांकि आईसीसी की ओर से कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है और न ही उनकी कोई जांच ही हुई है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने भी उन्हें फिलहाल ऐसे आरोपों से बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रखा है। ऐसे में यह संभव है कि कैरेबियाई टीम उन्हें सीधे विश्व कप में उतारे।

अजमल के बाद पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज भी संदिग्ध ऐक्शन के फेर में फंसे। इसके अलावा बांग्लादेश के सोहाग गाजी और श्रीलंका के सचित्र सेनानायके पर संदिग्ध ऐक्शन के आरोप लगे। सेनानायके हालांकि ऐक्शन में सुधार के बाद वापसी करने में कामयाब हुए। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी इस सूची में शामिल हैं।

संदिग्ध ऐक्शन के इस विवाद के पक्ष-विपक्ष में क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज आए और एक नई बहस चल पड़ी। ज्यादातर मामलों में ऑफ स्पिन गेंदबाज ही चकिंग के दोषी पाए गए। ऐसे में ‘दूसरा’ पर रोक लगाने संबंधित बहस भी शुरु हो गई। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज और ‘दूसरा’ के जनक माने जाने वाले सकलेन मुश्ताक ने हालांकि इसका बचाव किया।

बहरहाल, यह सही है पिछले 10 वर्षो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई गेंदबाजों पर संदिग्ध ऐक्शन से गेंदबाजी का आरोप लगा, लेकिन आईसीसी ने जिस तरह सख्ती से अब इस पर फैसले लेने शुरू किए हैं और इनकी तारीफ की जानी चाहिए।

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending