Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

श्रीश्री रविशंकर ने यूरोपीय संसद में योग सत्र आयोजित किया

Published

on

Loading

ब्रसेल्स| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मांग की प्रतिध्वनि यूरोपीय संसद तक पहुंच गई है। इसीलिए दुनिया की सबसे बड़ी विधायी संस्था में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गुरु श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में एक प्रमुख योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। ‘द योग वे’ नामक इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रसेल्स स्थित भारतीय दूतावास द्वारा भारत संग संबंधों के लिए यूरोपीय संसद के प्रतिनिधिमंडल के सहयोग से किया गया।

श्री श्री रविशंकर के संवादमूलक सवाल-जवाब सत्र और आराम ध्यान अभ्यास कार्यक्रम में मौजूद लोग लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में यूरोपीय संसद के सदस्य, यूरोपीय संसद के अधिकारी और विभिन्न देशों के राजदूत मौजूद रहे।

21 जून को योग दिवस के आयोजन से पहले पूर्वावलोकन कार्यक्रम के तहत श्री श्री रविशंकर को योग पर बोलने और एक ध्यान सत्र का आयोजन करने के लिए बुलाया गया था।

यूरोपीय संघ, बेल्जियम और लक्समबर्ग में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी के कहने पर यूरोपीय संसद के सभी राजनीतिक समूहों के सदस्यों ने इस कार्यक्रम का समर्थन किया। यह पहली बार हुआ है कि यूरोपीय संसद में किसी कार्यक्रम के लिए सभी राजनीतिक समूहों के सदस्यों ने एक साथ अनुनाद किया हो।

मंजीव सिंह और यूरोपीय संसद के सदस्य जेफ्री वान ऑर्डन, निर्ज देव, नीना गिल, जो लेनिन और आलोज पीटर्ले ने श्री श्री रविशंकर की अगवानी की।

भारत के साथ संबंधों के प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष वान ऑर्डन ने मेहमानों का स्वागत किया और कहा कि प्रतिनिधिमंडल यूरोपीय संसद में योग कार्यक्रम का आयोजन कर खुश हैं।

यूरोपीय संसद से सबसे बड़े राजनीतिक समूह यूरोपियन पीपुल्स पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा, “श्री श्री की यूरोपीय संसद में उपस्थिति यूरोपीय नेताओं के लिए परस्पर सांस्कृतिक बातचीत के लिए सच्ची प्रेरणा है, जिससे अहिंसात्मक समाज का निर्माण होगा।”

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खाई में गिरी बस, 28 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बस के खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस ग्वादर से क्वेटा जा रही थी। इसी दौरान बस का एक टायर फट गया और अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए बसिमा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। सूत्रों ने कहा, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।” ।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस कठिन समय में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री शरीफ और बुगती ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है।

सीएम बुगती ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पाकिस्तान में सड़कों की हालत खराब होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसकी मुख्य वजह निवेश की कमी बताई जा रही है।

 

Continue Reading

Trending