Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आउट होने पर गुस्‍सा हुए विराट, करारी हार पर बोलती बंद

Published

on

कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, आईपीएल

Loading

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को मजबूत बल्‍लेबाजों से लैस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को बुरी तरह धो डाला। ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 27वें मैच में कोलकाता ने बैंगलोर को 82 रनों से शिकस्‍त दे दी।

कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, आईपीएल

कोलकाता ने बैंगलोर के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा था। ऐसा लग रहा था कि बैंगलोर की टीम इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन हुआ इसके उलट। बैंगलोर टीम महज 9.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 49 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह बैंगलोर ने आईपीएल इतिहास का रिकार्ड न्यूनतम स्कोर दर्ज हो गया।

कोलकाता से मिली इस करारी हार को कप्तान कोहली ने आईपीएल इतिहास का सबसे खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन बताया है। इसके साथ ही वे अपनी टीम की इस शर्मनाक हार से काफी निराश भी दिखे।

इस मैच में कप्तान कोहली तीसरी गेंद पर जीरो पर ही आउट हो गए। पवेलियन लौटते जाते वक्त वो काफी गुस्से में दिखे। कोहली साइट स्क्रीन के पास किसी शख्स के खड़े होने की वजह से गेंद पर फोकस नहीं कर पाए। कोहली ने डगआउट में जाकर मैच अधिकारी को अपने पास बुलाकर इसके लिए आपत्ति भी जताई। इसके तुंरत बाद पुलिस ने स्क्रीन के ऊपर स्टैंड्स पर बैठे लोगों को वहां चहल-कदमी करने से मना किया गया।

मैच के बाद कोहली ने कहा कि ये हार ऐसी है कि मैं कुछ भी कहने की हालत में नहीं हूं। जब भी आप प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हैं तब आपसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहती है लेकिन हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर सके। साइट स्क्रीन पर परेशानी के चलते आउट होने के सवाल पर कोहली ने कहा कि ईडन गार्डन में स्क्रीन बहुत छोटी है और गेंद खेलने के दौरान ही कोई शख्स स्क्रीन के पास खड़ा हो गया। इससे उनका ध्यान भटका। हालांकि कोहली ने कहा मैदान पर ऐसी चीजें होती रहते हैं ये कोई बड़ी बात नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे उनके बाद वाले बाकी 9 बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

बता दें कि रविवार को बैंगलोर के सामने महज 132 रनों का छोटा लक्ष्य था बावजूद इसके पूरी टीम 49 रनों पर ही सिमट गई. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (7), एबी डिविलियर्स (8), पवन नेगी (2) ही रन बना सके

कोलकाता की धारदार गेंदबाजी के आगे बैंगलोर के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। केकेआर की ओर से नाथन कुल्टर नाइल और क्रिस वॉक्स ने तीन-तीन विकेट, जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया। नाथन कुल्टर को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

नेशनल

628 को उम्रकैद, 37 को दिलवाई फांसी, जानें कौन हैं मुंबई उत्तर मध्य सीट से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम

Published

on

Loading

मुंबई| लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार को 15वीं सूची जारी कर दी। इस सूची में उज्जवल निकम का नाम भी शामिल है। मशहूर वकील उज्जवल निकम को भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से पूनम महाजन का टिकट काट गया है।

बता दें कि पूनम महाजन मुंबई की नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी की निवर्तमान सांसद है। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। इससे पहले 2014 में भी वह इसी सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थीं लेकिन इस बार पार्टी ने उनपर भरोसा न जताकर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि उज्जवल निकल देश के जाने-माने वकील हैं उन्हीं ने मुंबई में 26/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आमिर कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था। इस केस में वह विशेष लोक अभियोजक भी थे। इसके अलावा वह 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल केसों में सरकारी की ओर से केस लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने 30 साल लंबे करियर में 628 लोगों को आजीवन कारावास और 37 लोगों को मृत्युदंड की सजा दिलवाई।

Continue Reading

Trending